मेड़तासिटी ।। पत्रकार संगठन आईएफडब्ल्यूजे की बैठक मेड़ता उपखण्ड अध्यक्ष रामेश्वर सोनी की अध्यक्षता में मेड़ता-अजमेर रोड़ पर स्थित एक होटल में आयोजित हुई। जिसमें पत्रकारिता को लेकर चर्चा की गई। इस मौके पर आईएफडब्ल्यूजे के उपाध्यक्ष जितेंद्र उपाध्याय ने मेड़ता उपखंड स्तर पर पत्रकार भवन हेतु सरकार द्वारा भूमि उपलब्ध करवाने एवं भवन निर्माण हेतु प्रस्ताव रखा। जिस पर उपखंड स्तरीय कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने समर्थन किया और उपखंड स्तर पर पत्रकार भवन बनाने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। वही उपाध्यक्ष जितेंद्र उपाध्याय ने पत्रकारों के लिए चलाई जा रह विभिन्न सरकारी योजनाओं को लेकर विस्तार से विचार विमर्श किया। आईएफडब्ल्यूजे के उपखंड अध्यक्ष रामेश्वर सोनी ने अपने पत्रकारिता अनुभव व क्षेत्र में राजनीति, जन समस्या और सरकारी महकमो की कार्यप्रणाली एवं उनके योगदान को लेकर चर्चा की। उन्होंने बताया की गहलोत सरकार द्वारा सबसे पूराने संगठन के साथ भेदभाव किया है। हमारा संगठन कभी भी किसी भी पार्टियों की चापलूसी नही करता है। आईएफडब्ल्यूजे के मेड़ता उपखंड स्तर पर पत्रकार संगठन के विस्तार एवं कार्य प्रणाली के क्रियान्वयन को लेकर क्षेत्र में संगठन की भूमिका निर्वहन करने को निर्देशित किया। उन्होंने बताया कि पत्रकार हमेशा राजनीति से स्वतंत्र रहकर क्षेत्र के विकास कार्यों के बढ़ावे को लेकर हमेशा तत्परता दिखाई है। आने वाले समय में संगठन आमजन व गरीबो की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहेगा। इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट में उपखंड स्तरीय बैठक में अध्यक्ष रामेश्वर सोनी, उपाध्यक्ष जितेंद्र उपाध्याय, जुगलकिशोर सोलंकी व जगदीश प्रसाद सोनी कोषाध्यक्ष मुकेश प्रजापत सहित पत्रकार मौजूद थे