जिला कलक्टर समारिया ने किया श्री रामदेव पशु मेले का शुभारम्भ
झण्डारोहण के साथ हुई पशु मेले की शुरुआत
हमारे पशुधन को विश्व स्तरीय पहचान दिलाने का उत्कृष्ट माध्यम है श्री रामदेव पशु मेला – कलेक्टर समारिया
नागौर ।। श्री रामदेव पशु का शुभारंभ बुधवार को झंडारोहण के साथ किया गया। जिला कलक्टर पीयुष समारिया ने बुधवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे झंडारोहण किया और राष्ट्रगान के बाद मेले की विधिवत शुरूआत की गई। मेले के शुभारम्भ के अवसर पर जिला कलेक्टर ने कार्यक्रम में मौजूद पशुपालकों को संबोधित करते हुए कहा कि रामदेव पशु मेला हमारे पशुधन को विश्व स्तरीय पहचान दिलाने का उचित माध्यम है।
उन्होने कहा कि नागौर का पशुधन उत्कृष्ट पशुधन है। श्री रामदेव पशु मेला नागौर को न केवल राजस्थान बल्कि समूचे देश में एक अलग पहचान दिलाता है। इस दौरान उन्होंने पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मेले में पशुपालक राज्य के दूसरे जिलों सहित अन्य राज्यों से भी आते हैं, उन्हें सभी प्रकार की आवश्यक सुविधाएं मुहैया करवाई जाएं। साथ ही बाहर से आए पशुपालकों का पूरा सहयोग किया जाएं, ताकि उन्हें कोई परेशानी ना हो। इस दौरान उन्होंने सभी पशुपालको को मेले के दौरान मास्क लगाने तथा सोशल डिस्टेसिंग के साथ कोरोना गाइडलाइन की पूर्ण पालना करने की बात कही।
जिला कलेक्टर ने संबोधित करते हुए कहा कि मेले के माध्यम से पशुपालको को विभाग की विभिन्न योजनाओं का फायदा मिलेगा। नागौर में हर ब्लॉक में एक-एक नंदीशाला का काम प्रक्रियाधीन है। केसीसी लोन की प्रक्रिया भी सरल कर दी गई है, इसलिए सभी पात्र इसका अधिक से अधिक लाभ लें।
इस प्रकार पशु मेले के उद्घाटन अवसर पर पर्यावरण प्रेमी पद्मश्री हिम्मताराम भाम्बू ने संबोधित करते हुए कहा कि किसान के लिए पशुपालन आर्थिक मजबूती का आधार है तथा वर्तमान समय में बाजारु खाद्य सामग्री से युवा कमजोर हो रहे हैं। इसलिए उन्होंने सभी से प्रत्येक घर में कम से कम पशु रखने तथा बेसहारा पशुओं के लिए संवेदनशील होने की बात कही।
इससे पूर्व पशुपालन विभाग संयुक्त निदेशक डॉ. महेश कुमार मीणा ने आगन्तुक अतिथियों का स्वागत करते हुए मेले की विस्तृत रुपरेखा प्रस्तुत की और पशुपालको को मेले संबंधी जानकारी दी। कार्यक्रम में रतन बहिन स्कूल की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया तथा कार्यक्रम के अंत में शंकरलाल पूनियां ने धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच संचालन मो. शरीफ छींपा ने किया। पशु मेले के उद्घाटन कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया, वृताधिकारी पुलिस विनोद कुमार सीपा, नगर परिषद सभापति मीतू बोथरा, उपखण्ड अधिकारी सुनिल पंवार, प्रेमसुख जाजड़ा एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
मेला मैदान कैम्पस में देखी व्यवस्थाएं
पशु मेले के उद्घाटन के बाद अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहनलाल खटनावलिया, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हीरालाल मीणा, उपखण्ड अधिकारी सुनिल पंवार आदि ने मौका निरीक्षण किया और मेले में आए पशुपालकों से बातचीत कर पशुपालन संबंधी जानकारी लेते हुए पशुओं की बिक्री को लेकर वार्ता की तथा पशुपालन विभाग के अधिकारियों से पशुओं के टीकाकरण व पशुओं की खरीद को लेकर विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने सभी पशुपालकों को कोरोना गाइडलाइन की पालना करने के लिए कहा। इसके लिए उन्होंने पशुपालन विभाग व नगर परिषद के अधिकारियों को भी मेले के दौरान कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाने के निर्देश दिए।