मेडता विधायक ने मोकलपुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया उदघाटन

मेडता विधायक ने मोकलपुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया उदघाटन

मुकेश प्रजापत

मेड़ता सिटी ।। मेडता ब्लॉक के ग्राम मोकलपुर में मंगलवार को नव स्थापित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का मेडता विधायक इन्दिरा देवी बावरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मेहराम महिया, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार दिवाकर व डॉ महेन्द्र लटियाल, सरपंच धर्माराम सांखला व नेमाराम बेड़ा द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का फीता काट कर उदघाटन किया गया। इस अवसर पर विद्यायक बावरी ने कहा कि ऐसे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से हर ग्रामीण को चिकित्सा सेवा उपलब्ध होगी। हर बीमारियों के लिए भाग कर बड़े शहर जाने की जरूरत नही पड़ेगी । गाँव मे ही शहरी चिकित्सा उपलब्ध हो जाएगी चिकित्सको द्वारा बेहतर इलाज दिया जाएगा। वही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महिया ने कहा कि नई प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोला गया है इसमें मूलतह सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी वही कोई स्टाफ़ की कमी है तो उसको भी जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा। ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार दिवाकर ने बताया कि गाँव मे राजस्थान सरकार द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोला गया है उसको शुरू करने का जो श्रय है वो सरपंच सांखला का है जिन्होंने जगह नही होते हुवे भी ग्रामीणों की मदद से बिल्डिंग तैयार कराई ओर स्टाफ़ की मांग की तो सरकार द्वारा व मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा स्टाफ़ लगाए गए और भी किसी स्टाफ़ की कमी रहेगी उसको भी जल्द पूरा किया जाएगा । इस मौके पर रेशल सिंह बावरी, उप सरपंच दीपाराम, जस्सा राम, सुमेर सिंह, झुमरराम सांखला, बाबू खा, सुखराम जाखड़ , बुद्धिराम, भीकाराम बेड़ा, सुभाष खुड़खुड़या, पुनाराम देवासी, अरुण जोशी, मुकेश, मुस्ताक कायमखानी, लक्ष्मीनारायण, पूनमचंद सेन, डूंगाराम, रामचंद्र बेड़ा, रामलाल वही चिकित्सा विभाग के मोहम्द फारुख, श्रवण कुमार सोनी, प्रकाश मेघवाल, महेन्द्र बोला, रजनी शर्मा, रामकिशोर बेड़ा, रामकिशोर चौहान, रामप्रकाश भादू , महेन्द्र टेल , प्रदीप कुमार व्यास का माला व साफा पहना कर अभिनंदन किया गया ।

Related Articles

Stay Connected

16,737FansLike
2,998FollowersFollow
13,666SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles