ढालोप शिविर में किसान भाइयों को मिली मुस्कान, 75 वर्ष बाद हुआ जमीन बंटवारा

ढालोप शिविर में किसान भाइयों को मिली मुस्कान, 75 वर्ष बाद हुआ जमीन बंटवारा

हिंगलाजदान चारण

देसूरी ।। उपखण्ड के ढालोप ग्राम पंचायत में 75 वर्ष बाद हुए जमीनी बंटवारे से किसान भाइयों को नई मुस्कान मिली।देसूरी तहसीलदार कैलाश इनाणिया ने बताया कि गुरुवार को ढालोप में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान में बीस सहखातेदार भाइयो की जमीन का बंटवारा हुआ।इन भाइयों का 75 वर्ष से जमीन का बंटवारा नही हुआ था।ऐसे में किसान जमीन बंटवारा की काफी समय से इंतजार कर रहे थे।लेकिन अब पंचायत में शिविर लगने पर उन्हें बिना भागदौड़ के आपसी सहमति से बंटवारा हो पाया।बंटवारा होने से किसान काफी खुश थे।इस दौरान एसडीएम राजलक्ष्मी गहलोत व तहसीलदार ने किसानों के बंटवारे की सफलता को लेकर माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया।साथ ही लोगो से अपील की कि वे प्रशासन गांवो के संग अभियान में अधिक से अधिक सरकारी योजनाओं का लाभ लेवे।वही,किसानों ने प्रशासन व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया है।शिविर में उपप्रधान मानवेन्द्र सिंह,सरपंच सुखलाल मेघवाल,ग्राम विकास अधिकारी उम्मेद सिंह राणावत व जनप्रतिनिधि, ग्रामीण एवं कार्मिक उपस्थित थे।

Related Articles

Stay Connected

16,737FansLike
2,998FollowersFollow
13,666SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles