तीन मकानों के ताले तोड़ चुराये लाखो के जेवरात व नकदी, जांच में जुटी पुलिस

तीन मकानों के ताले तोड़ चुराये लाखो के जेवरात व नकदी, जांच में जुटी पुलिस

हिंगलाज दान चारण

देसूरी ।। नारलाई में तीन मकानों में हुए चोरी की घटना से ग्रामीणों की चैन की नींद हराम हो गई है।कस्बे के छोटे सुथारों के बास में अज्ञात चोरों ने एक ही रात में तीन मकानों के ताले तोड़कर लाखो के जेवरात,नकदी व सामग्री चुराकर रफूचक्कर हो गए।तीनों मकान सुने पड़े थे।ऐसे में चोरों में अपने खुरापाती दिमाग से इन्हें निशाना बनाया है।आसपड़ोस के रहवासियों ने शुक्रवार को सुबह ताले टूटे हुए देखे।सरपंच शेखर मीणा ने देसूरी पुलिस निरीक्षक घेवरसिंह को सूचित किया।जिस पर पुलिस हैड कांस्टेबल ओटाराम,बिट कांस्टेबल कल्याणसिंह ने सरपंच व स्थानीय लोगो के साथ मौका मुआवना कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है।पीड़ित मकान मालिक पुखराज सुथार की पत्नी दो दिन से कामकाज के चलते अन्य गांव गई हुई थी।चोरों ने मुख्य द्वार का ताला तोड़ा व अंदरूनी कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया व सामग्री चुरा ले गए।वही दूसरी वारदात खेताराम के घर पर हुई,मकान मालकिन बच्चो के साथ दस दिन से पीहर गई हुई थी,जबकि मुखिया एक माह से अन्य प्रदेश है।ऐसे में मकान सुना पड़ा था।चोरों ने मौके का फायदा उठाते हुए घर मे रखे सोने चांदी के आभूषण व पन्द्रह हजार की नकदी चुरा ली।वही शैतानसिंह के मकान में ताले तो तोड़े मगर घर में कीमती सामान नही होने पर नुकसान होने से बच गया।पुलिस चोरी की घटना को गम्भीरता से लेते हुए जांच तेज कर दी है।

नारलाई कस्बा चोरों के निशाने पर,बार-बार हो रही वारदात
स्थानीय ग्राम पंचायत के सरपंच शेखर मीणा ने गांव में बार-बार हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस को रोकथाम को करने को कहा है।उन्होंने बताया कि बीते दिनों मामाजी मन्दिर व सुंधामाता मन्दिर,जैन मंदिर में चोरी हुई थी।वही दो-तीन दिन पहले ट्रेक्टर चोरी की भी जानकारी मिली है।दिन-ब-दिन घटनाएं पेश आने के बावजूद एक भी घटना का पर्दाफाश नही हो पाया।जिससे ग्रामीणों में काफी रोष है।सरपंच ने देसूरी पुलिस निरीक्षक को जांच को गति देकर जल्द ही चोरों को गिरफ्तार करने की मांग की है।उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही पुलिस इसका राजफाश करने में सफलता हासिल करेगी।

Related Articles

Stay Connected

16,737FansLike
2,998FollowersFollow
13,666SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles