विद्यालय के स्थापना दिवस पर लगाये 101 पौधे

विद्यालय के स्थापना दिवस पर लगाये 101 पौधे

कमल किशोर तंवर

Khinswar ।। खींवसर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत नागड़ी के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लालरियानाडा, जसवंतनगर में 101 पेड़-पौधे लगाए गए । प्रधानाध्यापक जगदीश कुमार ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यालय स्थापना दिवस को विद्यालय जन्मदिन के रूप में मनाया गया। इस मौके पर विद्यालय प्रांगण में राजूराम जी खदाव अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी खींवसर, कृपा राम कार्यवाहक पीईईओ नागड़ी, बलदेव राम सोऊ सरपंच ग्राम पंचायत नागड़ी ने केक काटकर वृक्षारोपण का शुभारंभ किया । विद्यालय परिसर में 50 से भी अधिक विभिन्न किस्मों के फलदार, छायादार, फूलदार व औषधीय पेड़-पौधे और किचन-गार्डन लगा देखकर उच्चाधिकारियों द्वारा विद्यालय स्टाफ की मेहनत की प्रशंसा की गई व ब्लॉक में रोल मॉडल के रूप में विद्यालय को चुना जाएगा। इस मौके पर मेघा राम तांडी,अध्यापक चेना राम, नरसिंह जाजड़ा, महेंद्र सिंह भाटी, किशोर कुमार, रामरतन, बिजेंद्र व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता माडु देवी, कमला, सुनीता व मोहनी देवी भी मौजूद रहे।

Related Articles

Stay Connected

16,737FansLike
2,998FollowersFollow
13,666SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles