एक परिवार एक पेड़ अभियान के तहत किया पौधारोपण, पौधारोपण के लिए युवा पीढ़ी को किया प्रेरित

एक परिवार एक पेड़ अभियान के तहत किया पौधारोपण, पौधारोपण के लिए युवा पीढ़ी को किया प्रेरित

कमल किशोर तंवर

Khinwsar ।। खीवसर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत भुण्डेल में एक परिवार एक पेड़ अभियान के तहत छायादार पौधे लगाए गए। रामावि निम्बोला भुण्डेल के प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार गौड़ ने बताया कि ग्राम पंचायत के अभियान में स्कूल परिसर के भीतर व चार दीवारी के बाहर 40 पौधे लगाए। बाहरी भाग में पौधों की सुरक्षा के लिए मनरेगा श्रमिकों के सहयोग से रिंग पिट तैयार कर कंटीले तार व जाली लगाई गई। इसमें नीम, करंज, गुलमोहर, शीशम समेत अन्य पौधे लगाए गए।
सरपंच धर्मेन्द्र गौड़ ने पौधा रोपण करते हुए युवा पीढ़ी को संदेश दिया कि 1 वर्ष में 3 पौधरोपण करना चाहिए।गौड़ ने बताया कि एक परिवार एक पेड़ अभियान के तहत इस बार भी करीब 700 पौधे दिए गए। ग्रामीणों ने पौधा लगाकर उसकी सुरक्षा का जिम्मा लिया। गौरतलब है कि ग्राम पंचायत में सरपंच की अनूठी पहल के तहत पौध की उपलब्धता के अनुसार हर परिवार को एक पौधा देकर उसको पालने की जिम्मेदारी दी गई। इसके अलावा सरकारी भवनों , अंगोर, शमशान भूमि में भी पौधरोपण किया गया।

Related Articles

Stay Connected

16,737FansLike
2,998FollowersFollow
13,666SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles