बासडाधनजी सरपंच ने ग्राम पंचायत में वृक्षारोपण कार्यक्रम का किया आगाज
स्वच्छता व वृक्षारोपण मिशन कार्यक्रम के लिए तहत् सरपंच प्रतिनिधि ईश्वरसिंह बालावत समाज सेवी व भामाशाहों से करवाई मिशन की शुरुआत
जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान
जालौर /मोदरान ।। निकटवर्ती बांसड़ाधनजी ग्राम पंचायत के अंतर्गत पूरे गांव में चलाए जा रहे स्वस्थ भारत मिशन स्वच्छता एवं वृक्षारोपण मिशन कार्यक्रम के तहत जसवंतपुरा पंचायत समिति के बासडाधनजी सरपंच श्रीमती संतोष कुंवर बालावत द्वारा गांव में बुधवार को वृक्षारोपण का कार्यक्रम करवाया गया।
वही जसवंतपुरा पंचायत समिति के अंतर्गत विकास के मामले में जालोर जिले की अवल नंबर पर बासडाधनजी ग्राम पंचायत है। इसी के तहत् गांव प्रदूषण से मुक्ति के लिए व शुद्ध हवा के लिए राज्य सरकार की योजना के तहत् वृक्षारोपण व स्वस्थ भारत मिशन स्वच्छता कार्यक्रम चलाया जा रहा हैं।
इसी कार्यक्रम के तहत आज गांव के सीमा क्षेत्र में सड़क के किनारे पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस मौके सरपंच प्रतिनिधि ईश्वरसिंह बालावत, ग्राम पंचायत के सभी वार्ड पंच ,ग्राम विकास अधिकारी रामकिशन बिश्नोई, पंचायत सहायक हरी राम बिश्नोई, उप सरपंच महेंद्रकुमार राजपुरोहित आर आई सजनसिंह चारण, भागीरथ विश्नोई व गांव के सेकड़ो ग्रामीणों, समाजसेवीयों , भामाशाहों के सयोग से सात-आठ फिट तक लम्बे पौधे का रोपण किया इस अवसर पर गांव के ग्रामीण भी मौजूद रहे।