खोडवा ग्राम में मनरेगा के तहत जूनी नाडी पर किया पौधारोपण
कमल किशोर तंवर
Khinwsar ॥ खोडवा ग्राम में मनरेगा के तहत जूनी नाडी डेहरु रोड पर बड़े स्तर पर पौधारोपण किया गया पर्यावरण प्रेमी व शिक्षक सुरेंद्र जांगिड़ ने बताया कि मरुस्थलीय क्षेत्र में पेड़ लगाना पर्यावरण के लिए अति आवश्यक है ऐसे में मनरेगा श्रमिकों द्वारा स्वयं के खर्चे पर पौधारोपण करना उल्लेखनीय कार्य हैं इस कार्य को करने के लिए मनरेगा मेट गोविंद प्रसाद वैष्णव व सुखराम मेघवाल द्वारा अथक प्रयासों से पौधारोपण के लिए तारबंदी की व पटिया लगाकर सुरक्षा की व्यवस्था की गई तथा पानी के टैंकर की भी व्यवस्था की गई एवं नाडी के आसपास की सफाई करके पौधारोपण के लिए लगे जगह तैयार करवाई गई तथा अलग-अलग किस्म के 51छायादार वृक्ष लगाए गए इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण तथा मनरेगा श्रमिक मौजूद रहे ग्रामीण भंवर सिंह, डूंगरराम इनानिया ,जगराम सुथार, महेंद्र वैष्णव ,विजयदास , ओमदास, भीखाराम आदि का सहयोग रहा