खोड़वा की राउमावि में वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन,
शिक्षा निदेशालय बीकानेर द्वारा जारी आदेश की पालना के तहत किए वृक्षारोपण,
वृक्षारोपण कर देखभाल करने की ली जिम्मेदारी
कमल किशोर तंवर
Khinwsar ।। खींवसर उपखंड क्षेत्र के खोड़वा गांव में शिक्षा निदेशालय बीकानेर द्वारा जारी आदेश मा-बापु वृक्षारोपण अभियान और पर्यावरण संरक्षण को देखते हुए बड़े स्तर पर पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसके तहत अलग-अलग प्रकार के पौधें नीम ,करंज ,पीपल ,बरगद, गुलमोहर, शीशम ,कचनार अमलतास ,बोगनबेल आदि पर्यावरण के अनुकूल 101 पौधे लगाकर और उनकी सुरक्षा व पानी की व्यवस्था की गई। प्रधानाध्यापक किशोर राम ताडा ने बताया की पर्यावरण संरक्षण आज के समय में बहुत महत्वपूर्ण है इससे ही हम इस पृथ्वी को हरा भरा बना सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस पौधारोपण अभियान की शुरुआत के अवसर पर खींवसर के अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजूराम खदाव व पीईओ बैरावास सुरेश चौधरी ,सरपंच प्रतिनिधि श्रवण राम, एसएमसी अध्यक्ष जीवन राम , अध्यापक सुरेंद्र कुमार जांगिड़ भामाशाह भुटाराम इनानिया, रामनिवास बुगारा , विद्यालय के विद्यार्थी तथा अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे सभी ने श्रमदान में योगदान दिया तथा स्थानीय विद्यालय के अध्यापक बलदेवराम काला, गोकुलचंद मीणा,शारीरिक शिक्षक नारायणराम ,मोहम्मद हसन ,धारूराम कड़ेला, प्रेमाराम थोरी, कैलाशचंद मीणा, रामकिशोर ताडा, महिपाल सिंह ने विद्यालय को हरा-भरा हरा-भरा बनाने का संकल्प लिया और वर्षभर देखभाल की शपथ ली इसके साथ ही विद्यालय में परिंडो की व्यवस्था भी की गई ।