अवैध नलकूपों पर डिस्कॉम टीम का धावा, दोनों जगह कार्रवाई कर किए 4 ट्रांसफार्मर सीज
कमल किशोर तंवर
Khinwsar ।। खींवसर उपखंड मुख्यालय सहित गांवों में विजिलेंस विभाग टीम व डिस्कॉम टीम की संयुक्त कार्रवाई के दौरान अवैध नलकूपों के खिलाफ धावा बोल दिया। डिस्कॉम टीम द्वारा अवैध नलकूपों पर शिकंजा कसा। डिस्कॉम की टीम ने शनिवार को दो गांवों में अवैध नलकूपों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया। विजिलेंस विभाग टीम की कार्रवाई के चलते अवैध नलकूप संचालकों में अफरा-तफरी मच गई। उपखंड क्षेत्र के गांवों में विजिलेंस विभाग टीम की कार्रवाई की जा रही है। विजिलेंस विभाग टीम ने आकला से दो व ताडावास से दो अवैध ट्रांसफार्मर सीज किए हैं। विजिलेंस विभाग टीम की कार्रवाई के चलते एक बारंगी अवैध नलकूप संचालकों में खलबली मच गई।
एईएन महेंद्र गोदारा ने बताया कि अजमेर डिस्कॉम के प्रबंधक निदेशक के निर्देश अनुसार कार्रवाई की जा रही है। गोदारा ने बताया कि 1 सप्ताह में 17 ट्रांसफार्मर सीज किए गए हैं। वही कार्यवाही के दौरान ताडावास में 4 पोलो की अवैध विद्युत लाइन के तार तोड़े गए हैं तथा साथ ही सामान सीज किए गए हैं। गोदारा ने बताया कि विभागीय टीम द्वारा कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।