केसुली उपस्वास्थ्य केन्द्र में अंधेरा, मरीजों को हो रही असुविधा

केसुली उपस्वास्थ्य केन्द्र में अंधेरा, मरीजों को हो रही असुविधा
लाइनमैन की लापरवाही, दस दिन में भी नही किया कनेक्शन

हिंगलाज दान चारण

देसूरी ।। आमजन को चिकित्सा सुविधा मुकम्मल हो इसको लेकर केसुली में लाखों रुपये की लागत से उपस्वास्थ्य केंद्र बना रखा है।जिसमे सीएचओ की नियुक्त भी हो गई है।जिससे कि मरीजों को बेहतरीन उपचार मिल सके।लेकिन उप स्वास्थ्य केंद्र पर विद्युत की सुविधा नही है।जिससे मरीजों का उपचार करने में दिक्कत आ रही है।परेशान ग्रामीण बीमारी में गर्मी व उमस की मार झेल रहे है।लाइट नही होने से पंखे की हवा नसीब नही हो रही है।वही रात के समय मे रोशनी के अभाव में इलाज करना चुनोती बना हुआ है।ज्ञातव्य है कि वर्तमान सीएचओ मांगीलाल सोलंकी हाल ही में केसुली नियुक्त हुए है।कार्यभार ग्रहण के समय लाईट का कनेक्शन किसी कारणों के विच्छेद हो रखा था।जिसको बहाल करने को लेकर 14 जून को डिस्कॉम कार्यालय में इकतालीस सौ रुपये की राशि भी जमा करवा दी गई।इसको लेकर सीएचओ ने लाइनमैन इमरान खान को मीटर लगाकर कनेक्शन करने के लेकर कई दफा अवगत करवाया।लेकिन लाइनमैन ने लापरवाही व तानाशाही रवैया अपनाते हुए दस दिन में भी कनेक्शन नही किया।

एसडीएम को शिकायत करने की धमकी दे रहे हो क्या

लाइट नही होने से परेशानी हो रही है,काफी दिनों के इंतजार के बाद कल लाइनमैन को कनेक्शन करने को लेकर पुनः अवगत करवा था तो संतोषजनक जवाब नही दिया,बोले कोलर जाकर मीटर लेकर आओ,एसडीएम मैडम को शिकायत करने का बोला तो कहा कि जाओ कर दो शिकायत,उनके नाम की धमकी दे रहे हो क्या।
मांगीलाल सोलंकी
सीएचओ,उप स्वास्थ्य केंद्र केसुली

सर्विस लाइन उपलब्ध नही है

लाइनमैन से बात की,मीटर दो-तीन दिन से उनके पास पड़ा है,सर्विस लाइन की प्रॉब्लम आ रही है,ऑफिस में भी नही है,यह व्यवस्था करवा दो,कनेक्शन आज ही करवा देंगे।
दिनेश कुमार सुथार
जेईएन,डिस्कॉम देसूरी

Related Articles

Stay Connected

16,737FansLike
2,998FollowersFollow
13,666SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles