खीवसर में बुधवार को लगाए 18 प्लस के टीका, युवाओं में दिखा जोश

खीवसर में बुधवार को लगाए 18 प्लस के टीका,
प्रथम डोज के लगाए तीन सौ टीके, युवाओं में दिखा जोश

कमल किशोर तंवर

Khinwsar ॥ खीवसर उपखंड मुख्यालय पर बुधवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में 18 प्लस के टीकाकरण लगाया गया। प्रोग्रामर बद्रीप्रसाद लखारा ने बताया कि टीकाकरण टीम में एएनएम कमलेश, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी प्रदीप उपाध्याय, एंबुलेंस ड्राइवर परसाराम तंवर सहित शामिल रहे।खीवसर क्षेत्र के युवाओं एवं महिलाओं के 18 वर्ष से 44 वर्ष की आयु के बीच टीका लगाए गए। बुधवार को करीब प्रथम डोज के 300 टीके लगाए गए। युवा प्रेमसुख सुथार ने बताया कि टीका लगाने के लिए युवाओं में उत्साह देखा गया। भगवत राव ने बताया कि टीका लगाने के लिए युवाओं में अलग से जुनून था। वहीं महिलाओं व युवतियों के चेहरे में उत्साह देखा गया। टीकाकरण स्थल पर शांतिपूर्ण व्यवस्था देखी गई। टीका लगाने के लिए आसपास के गांवों के युवाओं एवं महिलाओं ने पहुंचकर टीका लगवाए।

Related Articles

Stay Connected

16,737FansLike
2,998FollowersFollow
13,666SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles