बाड़मेर: आठ पार्षदों को किया मनोनित, आंकड़ा पहुंचा तैसठ
राजू चारण
बाड़मेर ।। राज्य सरकार द्वारा कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं, नेतओं की छोटी-बड़ी नियुक्तियों के द्वार खोल दिए है। स्वायत शासन विभाग जयपुर द्वारा जारी आदेशों में बाड़मेर नगरपरिषद में 8 पार्षदों को मनोनित किया गया है, जिसमें हऊआ देवी जांगिड़ सरदारपुरा ,जयराम प्रजापत इंदिरा कॉलोनी ,नरेशदेव सारण महावीर नगर,किशोर कुमार शर्मा राय कॉलोनी ,मगराज सेन गायत्री चौक नाईयो का पाडा ,श्रवण कुमार चारण राय कोलोनी,हंसराज सोनी पनघट रोड़ ,भीमसिंह पड़िहार गेहूँ रोड़ को नगरपरिषद में पार्षद मनोनीत किया है।
पूर्व में बाड़मेर नगर परिषद की ओर से चालीस वार्डों से पचपन वार्ड बनाए गए थे। नगर परिषद में वार्डों के पुनर्सीमांकन का कार्य 2011 की जनसंख्या को आधार मानकर किया गया था। इसमें जिस वार्ड में जनसंख्या अधिक है, उसमें से कुछ भाग को जोड़ते तोड़ते हुए नये वार्ड बनाए गए है। जिसमें सबसे बड़े वार्ड संख्या एक नम्बर व बारह नम्बर वार्ड को छोटा किया गया है। यहां पर अन्य वार्डो की अपेक्षा से बहुत बड़ा क्षेत्र था। साथ ही वोटर्स भी अधिक थे। सीमांकन में इन वार्डो को छोटा किया गया था। सीमांकन के दौरान वार्ड के दोनों तरफ के क्षेत्र को अन्य वार्डों में समाहित किया गया था।
वर्तमान में वार्ड पुनर्सीमांकन के दौरान एक वार्ड में 1100 वोटरों का आधार माना गया है। नगर परिषद क्षेत्र के लगभग पैंसठ हजार वोटर्स को आधार बनाते हुए पचपन वार्डो में बांटा गया है। ऐसे में अब वोटर्स के हिसाब से प्रत्येक वार्ड संतुलित हो गए थे। जबकि पूर्व में कुछ वार्ड में वोटर्स की संख्या अपेक्षाकृत बहुत ज्यादा थी।