मेड़ता ब्लॉक चिकित्सा कार्यालय में नर्सिग अभियार्थीयो को दिया प्रशिक्षण
मुकेश प्रजापत
मेड़ता सिटी ॥ नागौर जिले में कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर मुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉ महेराम महिया द्वारा लगाए गए कोविड स्वास्थ्य सहायक नर्सिग भर्ती में मेड़ता ब्लॉक को मिले कोविड स्वास्थ्य सहायक नर्सिग अभ्यार्थियों का मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार दिवाकर, सहायक प्रसाशनिक अधिकारी धनराज कालवा द्वारा नर्सिग अभियार्थीयो को शुक्रवार को मेड़ता ब्लॉक चिकित्सा कार्यालय में प्रशिक्षण दिया गया । ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार दिवाकर ने बताया कि कोविड स्वास्थ्य सहायक भर्ती में मेड़ता ब्लॉक को मिले अभियार्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन सहायक प्रसाशनिक अधिकारी धनराज कालवा, प्रदीप कुमार व्यास, महेन्द्र टेलर द्वारा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया गया।
वही अभ्यार्थियों को मेड़ता शहर व पूरे ब्लॉक में सर्वे कार्य के लिए लगाया गया जो हर वार्ड वार्ड में घूम कर सर्वे कार्य कर कोरोना वायरस के नियंत्रण में मुख्य योगदान रहेगा। दिवाकर ने कहा कोविड स्वास्थ्य सहायक सर्वे कार्य कर सर्वे में मिलने वाले आईएलाई के मरीजो को मेडिकल किट वितरण करंगे। वही कोविड स्वास्थ्य सहायको को सर्वे कार्य , कोविड कार्य आदि की ट्रेनिग देकर मेडीकल किट वितरण किया गए। इस मौके पर राजेश चौहान, सुमित नागर, साबू भास्कर, सुमित नागर, इब्राहिम खान सहित मेडिकल टीम के सदस्य मौजूद थे ।