कोराना वारियर्स का सम्मान करना ही मेरा सौभाग्य : जैन
राजू चारण
बाड़मेर ।। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर सरकारी अस्पताल ओर सरकारी कार्यालयों में एक दुबला पतला सफेद कपड़ों में साधारण सा व्यक्ति मिल जाएगा, कभी किसी स्कूटर, मोटरसाइकिल पर तो कभी कभार पैदल ही घूमते हुए आपने देखा होगा ,हम बात कर रहे हैं आमजन में चर्चित व्यक्ति बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन की। ओर इनकी पिछले दो साल से कोराना भड़भड़ी के दौरान आमजनों की मूलभूत समस्यायों का समाधान करना ही पहली प्राथमिकता है, इसके लिए कई बार चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से दो चार भी होना पड़ता है, कहीं पर आक्सीजन सिलेंडर, तो कहीं पर इंजेक्शन लगाने की मांग,कही पर एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध कराने ओर घर से ज्यादा अस्पताल के आस-पास आमजन के बीच मौजूदगी….साहब बहुत गरीब परिवार से हैं, इसका इलाज पहले करो बाक़ी सब तो बाद में भी होता रहेगा।
जिला मुख्यालय पर आज बाड़मेर के विधायक मेवाराम जैन का जन्मदिन सादगी पूर्ण तरीके से मनाया गया। जैन का आज 69 वां जन्मदिन है। विधायक जैन आज सबसे पहले अपने इष्ट देवी-देवताओं के दर्शन करने के बाद नन्दी गौशाला पहुंचे और उन्होंने नन्दी गौशाला में गौधन की पूजा-अर्चना की ओर शहरी क्षेत्र में घूमने वाले गौधन के लिए नंदी गौशाला में व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद गौधन को गुड़ चारा खिलाकर अपने उज्जवल भविष्य के लिए गौमाता से आशिर्वाद प्राप्त किया।
इसके बाद आसपास के ग्रामीण इलाकों ओर शहर में कई स्थानों पर शहर के लोगों ने विधायक जैन का सादगी पूर्ण स्वागत सत्कार करते हुए जन्म दिवस पर बधाईयां दी। जिला मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । जहां पर उन्होंने चिकित्सा विभाग के कोरोना योद्धाओं के साथ साथ रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं का प्रशंसा पत्र देकर सम्मान किया।
आज जिला मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं ने अपने अपने घरों पर भी विधायक जैन का जन्मदिन मनाया क्योंकि हर बार जैन के जन्मदिन पर एक विशाल कार्यक्रम आयोजित होता है । लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण वायरस के कारण अनलॉकडाउन और विश्व में महामारी का दौर चल रहा है। सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए आज मेवाराम जैन ने अपना 69वा जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं को कहा कि आप भी किसी तकलीफ़ वाले लोगों की सहायता करते हैं तो फिर आपका हमेशा जन्म दिवस होगा,विधायक जैन ने सादगीपूर्ण तरीके से कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जन्म दिवस मनाया।
बाडमेर की राजनीति के चाणक्य जनता के सुख दुख मे हमेशा सेवा हेतु तत्पर बाडमेर की आन बान शान विधायक मेवाराम जैन को 69 वे जन्मदिवस की हादिक बधाई व उत्तम स्वास्थ्य की मँगलकामनाऐ
विधायक मेवाराम जैन ने बताया कि बाडमेर शहर की सबसे बडी समस्या गौधन की थी इस समस्या के समाधान के लिये बाडमेंर शहर से लगभग पांच किलोमीटर दूर कुशल वाटिका के पास में नन्दी गौशाला की स्थापना की ,बहुत ही.कम समय मे जिसका उदघाटन राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा कराया गया।
मुख्यमंत्री गहलोत ने अपने भाषण मे बाडमेर विधायक मेवाराम जैन की तारीफ करते हुऐ कहा आपके यहाँ पर मेवाराम जैन है जो मेहनत कर हाथो हाथ कम समय में गौशाला तैयार करवा दी है लेकिन बाकी 34 जिलो मे मेवाराम जैन कहा से लाये। राज्य के मुखिया अशोक गहलोत ने बाडमेंर मे नन्दी गौशाला का पूरा श्रेय मेवाराम जैन को दिया। आज गौशाला में लगभग 2500-3000 नन्दी है। विधायक मेवाराम नियमित गौशाला में जाते-जाते है गौशाला की व्यवस्थाओं पर ध्यान देते है। कोराना माहमारी मे नन्दी गौशाला में चारे-पानी की कमी दूर करने के लिए बाडमेर की जनता से विधायक जैन ने अपील की जिस पर सेकडों दानदाताओं ने आगे आकर लगभग पांच सौ गाड़ी चारे की व्यवस्था कर दी।
आज शहर को आवारा पशुओं की धमा चौकड़ी से मुक्त कर दिया यह सँम्भव हुआ विधायक मेवाराम की वजह से , आज हमारे बाडमेर का विकास कर बाडमेर की तस्वीर ही बदल दी इसका सबसे बडा उदाहरण है । जिला मुख्यालय पर कोराना भड़भड़ी के दौरान बेहतर चिकित्सा व्यवस्थाओं सहित मेडीकल कालेज का शुरू होना मेडिकल कालेज हेतु कुछ दिन पहले सौ बीघा और जमीन सरकार से स्वीकृति कराई है।