पांचला सिद्धा पहुंचे जिला कलेक्टर जितेन्द्र कुमार

पांचला सिद्धा पहुंचे जिला कलेक्टर जितेन्द्र कुमार

कमल किशोर तंवर

Khinwsar ।। कुपोषित बच्चों को विशेष आहार वितरण के लिए योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत मंगलवार को जिला कलेक्टर डॉ मनोज कुमार सोनी खींवसर दौरे पर पहुंचे। कलेक्टर सोनी पांचला सिद्धा, नारवा, नागड़ी, लालावास पहुंचकर के कुपोषित बच्चों के लिए विशेष पोषाहार किट वितरण किए गए। लाड़ेसर योजना के सर्वे की डोर टू डोर जाकर जांच की, आशा व कार्यकर्ता को सही तरीके से सर्वे करने के के बारे में जानकारी दी।जिला कलेक्टर डॉक्टर सोनी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व आशा सहयोगिनी को जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संभावित तीसरी लहर की चपेट से बच्चों को बचाने के लिए लाडेसर अभियान चलाया गया है। जिसके तहत योग्य जरूरतमंद व कुपोषित बच्चों के लिए यह पोषण किट स्वास्थ्य की दृष्टि से कारगर साबित होगा। 0 से 5 वर्ष के बच्चों की कुपोषित की पहचान एमयूएसी टप के द्वारा किशोरी बालिकाओं की एनीमिया की जांच हीमोग्लोबिन टेस्ट द्वारा की जाएगी। हिमोग्लोबिन जांच एएनएम द्वारा प्रतिदिन केंद्रों पर उपस्थित रहकर की जाएगी। इस मौके पर एसडीएम राजकेस मीणा, पंचायत समिति खींवसर विकास अधिकारी कालूराम मीणा, श्रवण कुमार बेनिवाल, ग्राम विकास अधिकारी मेहराम चौधरी पटवारी नेमाराम, सरपंच राजेंद्र सिंह, डॉक्टर श्रीफल मीणा सहित मौजूद रहे।

Related Articles

Stay Connected

16,737FansLike
2,998FollowersFollow
13,666SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles