मेड़ता ब्लॉक में झोलाछाप डॉक्टरो पर कार्यवाही, थाने में मुकदमा दर्ज
मुकेश प्रजापत
Merta City ।। नागौर जिला कलेक्टर जितेन्द्र कुमार सोनी तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मेहराम महिया के आदेशानुसार नागौर जिले में झोलाछाप चिकित्सको की कार्यवाही को लेकर सोमवार को नागौर जिला औषदि नियंत्रण अधिकारी सुशीला डूडी ने मेड़ता ब्लॉक के इन्दावड गाँव मे कार्यवाही करते हुवे एक बंगाली की दुकान सीज कर कार्यवाही की गई वही हरसोलाव कस्बे में एक परेक्टीसनर की दुकान सीज कर कार्यवाही गई । जिला औषधि अधिकारी सुशीला डूडी ने बताया कि जिले में झोलाछापों चिकित्सको के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए जिला कलेक्टर व मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशानुसार मेड़ता ब्लॉक के इन्दावड व हरसोलाव गाँव मे कार्यवाही करते हुवे दो झोलाछाप दुकानदारों की दुकाने सीज की गई । डूडी ने बताया झोलाछाप की कार्यवाही को लेकर मेड़ता ब्लॉक की एक टीम गठन की गई जिसमें मेड़ता तहसीलदार छत्तर सिंह जोधा, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार दिवाकर , डॉ कांतिप्रसाद शर्मा , डॉ राजल चौधरी की टीम द्वारा दो दुकाने सीज कर उनके खिलाफ चिकित्सा अधिकारियों द्वारा पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराए जाएंगे । डूडी ने बताया इन्दावड गाँव मे सूचना मिलने पर झोलाछाप चिकित्स ताला लगाकर फरार हो गया तो उसकी दुकान सीज कर दी गई । वही हरसोलाव गाँव मे एक प्रैक्टिसनर की दुकान पर कुछ मात्रा में मेडीसन मिलने पर उसकी दुकान सीज की गई । इस मौके पर सुमित नागर , प्रदीप कुमार व्यास , महेन्द्र टेलर, नेमाराम, महेन्द्र गुर्जर, प्रसाविका रीना कुमारी, आशा किरण, पुलिस कॉस्टेबल नरसीराम, महेन्द्र सहित मेडिकल स्टाफ मौजूद थे ।