सुरजपुर कलेक्टकर साहब की दादागिरी, युवक को मारा थापड़, सड़क पर पटककर तोड़ दिया युवक का मोबाइल

सुरजपुर कलेक्टकर साहब की दादागिरी, युवक को मारा थापड़, सड़क पर पटककर तोड़ दिया युवक का मोबाइल

छत्तीसगढ़ राज्य के सूरजपुर कलेक्टर रणवीर शर्मा का बच्चे को मारते हुए वीडियो सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें अपने पावर के घमंड में कलेक्टर ने एक बच्चे का मोबाइल पटककर तोड़ते हैं और फिर उसको थप्पड़ भी जड़ते नजर आ रहे हैं, अपने सुरक्षाकर्मी से उसे मारने के लिए कहते हैं। साहब के इस रवैए का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अब कलेक्टर ने माफी मांगी है. कहा कि मैं आवेश में आ गया था.

लोगों ने अब कलेक्टर को हटाने की मांग करने लगे हैं. वहीं कलेक्टर साहब ने तो पहले खुद को निर्दोष बता रहे  थे। कलेक्टर रणवीर शर्मा कह रहे है कि वीडियो क्रॉप्ड है थप्पड़ मारने वाला मैं नही हूँ। थप्पड़ मारने वाला तहसीलदार है, लेकिन जब बात नहीं बनी तो तर्क देने लगे और अपनी गलती के लिए माफी मांगते हुए एक वीडियो जारी किया.

दरअसल पूरा मामला यह है कि
वीडियो में सूरजपुर के भैयाथान चौक का है इस जिले में 13 अप्रैल से 31 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है। इसकी पालना कराने के लिए 22 मई को कलेक्टर रणवीर शर्मा सड़क पर उतरे, वे आम लोगों को लॉकडाउन का पाठ पढ़ाते-पढ़ाते खुद इंसानियत का पाठ भूल गए और दादागिरी पर उतर आए। नाबालिग बच्चा जो अपने पिता के लिए दवाई लेने गया था. उसने दवाई की पर्ची भी दिखाई, लेकिन कलेक्टर ने उसको लाठी-डंडे से पिटवाया. एक युवक का मोबाइल सरेआम सड़क पर पटककर तोड़ दिया। कलेक्टर ने थप्पड़ जड़ दिया और पुलिसवालों से उसकी पिटाई कराई। इस दौरान वे लोग उन्हें बाहर आने का वाजिब कारण और दवा पर्ची भी दिखा रहे थे। लेकिन कलेक्टर साहब के सिर पर कलेक्टरी ऐसी हावी थी कि वे किसी को बख्श नहीं रहे थे।

कलेक्टर ने बाद में दी सफाई
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से कलेक्टर रणवीर शर्मा ट्विटर पर जमकर ट्रोल होने लगे। इन्हें हटाने के लिए कई हैसटैग चलाये जा रहे हैं, जिसके बाद खुद रणवीर शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो जारी कर इस पूरे मामले में सफाई देते हुए माफ़ी मांगी है. कहा कि बच्चे ने गलत जानकारी दी. पहले बोला कि टीका लगवाकर आ रहा हूं, पर्ची में ऐसा कुछ नहीं था. फिर बच्चे ने कहा कि उसकी दादी को कुछ हो गया है, दवा लेने गया था. इससे गुस्सा होकर मैंने उसे चांटा मार दिया, इस व्यवहार के लिए माफी मांगता हूं. लेकिन क्या माफी मांग लेने भर से उनकी करतूत पर पर्दा डाला जा सकता है.

Related Articles

Stay Connected

16,737FansLike
2,998FollowersFollow
13,666SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles