मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा- गहलोत
कमल किशोर तंवर
खींवसर ।। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रदेश की सरकार अपने स्तर पर पूरा प्रयास कर रही हैं। वहीं दूसरी ओर से ग्रामीण इलाकों के भामाशाह अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पुत्र वधु हिमांशी गहलोत की प्रेरणा से एवं डॉ. दिनेश चौहान के दिशा निर्देश से मोती लाइम प्राइवेट लिमिटेड, दरियाव लाईम इंडस्ट्रीज के उद्योगपति संत बद्रीलाल चौहान, कपिल चौहान, पुखराज चौहान, छोटूराम चौहान, मोती लाल चौहान और रामचंद्र चौहान ने अस्पतालों की जरूरत के मध्य नज़र में पांच वेंटिलेटर भेंट किए हैं। जिसकी लागत 30 लाख रुपए है। उन्हें महात्मा गांधी अस्पताल के नए वार्ड (विंग 2) जोधपुर में भेट किए है। इस अवसर पर राजस्थान क्रिकेट संघ अध्यक्ष वैभव गहलोत ने बताया कि कोरोना संक्रमण के इस विपरीत समय में एक दूसरे का सहयोग करना हम सभी की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।
इस दौरान उद्योगपति संत बद्रीलाल चौहान ने कहा कि मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है, इसलिए वर्तमान परिस्थितियों में कोविड पॉजिटिव मरीजों को राहत पहुंचाने के लिए आगे आना चाहिए। आपको बता दें कि चौहान परिवार का लगातार विभिन्न क्षेत्रों में योगदान रहा।