पटेलनगर में कोरोना व ताऊते चक्रवर्ती तुफान को लेकर कोर कमेटी की बैठक

पटेलनगर में कोरोना व ताऊते चक्रवर्ती तुफान को लेकर कोर कमेटी की बैठक

राजाराम पटेल

Jasnagar ।। जसनगर कस्बे निकटवर्ती ग्राम पटेलनगर में कोरोना व ताऊते चक्रवर्ती तुफान को लेकर कोर कमेटी की बैठक आयोजित हुई। पटेलनगर में भारत निर्माण राजीव गांधी ई सेवा केंद्र में कोरोना महामारी व ताऊते चक्रवर्ती तूफान को लेकर पंचायत स्तरीय कोर कमेटी की बैठक आयोजित हुई। पीइईओ यशवंत देथा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई । जिलाधीश महोदय के महत्वाकांक्षी अभियान “मेरा गाँव-मेरी जिम्मेदारी का ग्राम स्तर पर आगाज किया गया, इसमें ग्राम पंचायत पटेलनगर के प्रत्येक वार्ड से सदस्य सतर्कता दल के गठन का निर्णय लिया गया। डोर टू डोर सर्वे कार्य की समीक्षा की गयी,हर लक्षणग्रस्त व्यक्ति तक चिकित्सा किट पंहुचाने पर विशेष बल दिया गया। गर्भवती महिलाओं व बच्चे के सर्वे को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिए गए।

ताऊते चक्रवात के मध्यनजर जिला व स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी एडवाइजरी से समस्त सदस्यों को अवगत करवाया गया। इस सम्बन्ध में ग्राम पंचायत में जागरूकता हेतु बरती जाने वाली सावधानियों से अवगत करवाने का निर्णय लिया गया। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना व ऑनलाइन टीकाकरण रजिस्ट्रेशन हेतु आमजन को जागरूक करने हेतु समस्त सदस्यों को निर्देशित किया गया।

इस अवसर पर सरपंच दरियाव देवी कुमावत, पीइईओ यशवंत देथा, सरपंच प्रतिनिधि रेंवतराम पटेल, बीएलओ श्याम लाल पटेल, बीएलओ जयकिशन, कांस्टेबल रामनिवास डूडी, इमित्र संचालक गुलाबराम, पंचायत सहायक भींयाराम, पुजा देवी, ए डब्ल्यू डब्ल्यू किरण पटेल, संतोष वैष्णव आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Stay Connected

16,737FansLike
2,998FollowersFollow
13,666SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles