तीन सौ घरों का डोर टू डोर सर्वे कर सर्दी जुखाम व खांसी के मरीजों को बांटी दवा
ओमप्रकाश
Merta City ।। जारोड़ा मे कोरोना संक्रमण की रोकथाम व मौसमी बीमारियों लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा डोर टू डोर सर्वे अभियान चलाकर दवाईयों का वितरण किया जा रहा हैं। सोमवार को तीन टीमों ने करीब तीन घरों का सर्वे कर ग्रामीणों के स्वास्थ्य के बारे मे जानकारी ली।एएनएम,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आशा सहयोगिन ने घर घर जाकर सर्वे कर सर्दी जुखाम,खांसी व बुखार के मरीजों को दवाईया वितरित की गई। साथ कोविड गाइडलाइन की पालना करते हुए घरों मे ही रहने की अपील की। इस दौरान एएनएम कंचनशर्मा, शारदा चैधरी, सुशीला विश्नोई, आंगबाड़ी कार्यकर्ता रेखा टेलर, मनोहरी, मुन्नी, पुष्पा, मायादेवी, संजु कंवर व आशा सहयोगिन संगीता,पुनीदेवी,राजुदेवी,सीतादेवी,रामकंवरी,साथिन ममता आदि ने डोर टू डोर सर्वे कार्य मे सहयोग किया।