अंतिम संस्कार में सरकार की प्रोटोकॉल का अब उल्लंघन करने पर होगी सख्त कार्रवाई- एसडीएम मीणा

अंतिम संस्कार में सरकार की प्रोटोकॉल का अब उल्लंघन करने पर होगी सख्त कार्रवाई- एसडीएम मीणा

कमल किशोर तंवर

Khinwsar ॥ प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं। प्रदेश को संपूर्ण लॉकडाउन के चलते मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भले ही आदेश जारी किए थे लेकिन ग्रामीण इलाकों में अंतिम संस्कार के दौरान हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ रही है। राज्य सरकार की प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर रहे है। जिस पर एसडीएम राजकेश मीणा ने स्पष्ट आदेश में कहा कि क्षेत्रवासियों से कई बार अपील के माध्यम से जागरूक भी किया। राज्य सरकार की गाइडलाइन की पूरी तरह से पालना करनी चाहिए। फिर भी राज्य सरकार की प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर रहे हैं। अब किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। राज्य सरकार के निर्देशानुसार अंतिम संस्कार में 10 आदमी ही भाग लेने के निर्देश दिए। अब उल्लंघन करने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Stay Connected

16,737FansLike
2,998FollowersFollow
13,666SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles