नाड़ोल सीएचसी में लगाए राहत के टिके
हिंगलाज दान चारण
देसूरी ।। नाड़ोल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को 18 वर्ष से ऊपर की आयु वाले लोगो के कोरोना रोधी वेक्सीन की प्रथम डोज लगाई गई।वेक्सिनेशन को लेकर सेंटर पर काफी तादाद में लोग लाइनों में लगें हुए थे।सीएचसी प्रभारी डॉ. देवेन्द्र सिंह गुर्जर ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार सरकारी, अर्द्ध सरकारी एवं व्यापार मंडल के दुकानदारों के वेक्सीन लगाई गई।जिसमें सांय 5बजे तक कुल 158 लोगो को वेक्सिनेट किया गया।एक तरफ जहां कोरोना वेक्सीन को लेकर तरह-तरह की भ्रांतियां फैलाई जा रही है ,वही दूसरी तरफ नाड़ोल में वेक्सिनेशन को लेकर लोगो मे काफी उत्साह देखने को मिला।
इधर ग्राम पंचायत भवन में नाड़ोल व्यापार मंडल से जुड़े दुकानदारों को पहचान सम्बंधित प्रारूप फॉर्म भरवा व्यापार मंडल सचिव किशोर कुमार वैष्णव एवं ग्रामविकास अधिकारी ढलाराम चौहान द्वारा प्रमाणित कर वेक्सीनेशन सेंटर पर भेजा गया।ताकि सेंटर पर किसी प्रकार की असुविधा एवं तकरार उतपन्न नही हो पाए।वही कोर ग्रुप कमेटी से जुड़े पीईइओ हनवंतसिंह,समंदर सिंह,आंगनवाड़ी कार्मिको द्वारा भी लगातार मोनिटरिंग की जा रही है।साथ ही कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाने में मुस्तेदी के साथ कार्य मे लगे हुए है।
इनका कहना है…
सरकारी के निर्देशों के अनुरूप वेक्सिनेशन किया जा रहा।लोगो मे काफी उत्साह है,आज 158 लोगो के वेक्सीन लगाई गई।व्यापार मंडल व कोर कमेटी का भी पूरा सहयोग मिल रहा है।
– डॉ. देवेन्द्र सिंह गुर्जर
प्रभारी,सीएचसी नाड़ोल