सुमेर में सोडियम हाइपोक्लोराइड का किया छिड़काव
हिंगलाज दान चारण
देसूरी ।। सुमेर ग्राम पंचायत में कोरोना संक्रमण के नियंत्रण को लेकर ग्राम पंचायत द्वारा सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव कार्य जारी है।सुमेर सरपंच सोहनलाल जांगिड़ ने बताया की वर्तमान में चल रही कोरोना महामारी के प्रचंड तांडव को देखते हुए पंचायत क्षेत्र के गांव सुमेर,गांथी व गुडा आसकरण में टेक्टर-टँकी के जरिये सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव किया जा रहा है।साथ ही सरकारी गाइडलाइन के अनुसार पंचायत स्तर पर गठित कोर कमेटी द्वारा भी उचित कदम उठाए जा रहे।सरपंच एवं कोरोना ड्यूटी में तैनात कार्मिको द्वारा आमजन को कोरोना से बचाव को लेकर वेक्सीन लगवाने एवं सामाजिक दूरी,मास्क इत्यादि को लेकर जागरूक किया जा रहा है।वही लापरवाही बरतने वालो के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए चालान भी बनाये जा रहे।वही एएनएम,आंगनवाड़ी कार्मिकों द्वारा घर-घर सर्वे कार्य किया जा रहा।कोविड-19 सम्बंधित प्राथमिक लक्षण वाले व्यक्तियों को दवाई किट वितरण किये जा रहे है।साथ ही अन्य प्रदेशों से आने वालों को नियमानुसार क्वारेन्टीन भी किया जा रहा है।रविवार को सोडियम हाइपोक्लोराइड के छिड़काव के दौरान ग्रामविकास अधिकारी उम्मेद सिंह राणावत,पंचायत सहायक शैतानसिंह,एलडीसी नेमाराम,उपसरपंच,वार्डपंच एवं पकाराम देवासी, रमेश मोबारसा इत्यादि मौजूद रहे।