कुरड़ायां व खाखड़की में 199 युवा लाभार्थियों को लगी पहली डोज
राजाराम पटेल
Jasnagar ।। जसनगर कस्बे के निकटवर्ती ग्राम कुरड़ायां व खाखड़की में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगो के किया टीकाकरण । कुरड़ायां में 99 युवा लाभार्थियों को लगी पहली डोज। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुरङायां में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर टीकाकरण की मुहिम के तहत शनिवार को 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग का टीकाकरण किया गया। टीकाकरण को लेकर पुरुष व महिलाओं दोनों में जोर शोर से उत्साह देखने को मिला। इसी मौके पर नर्सिंग आॅफिसर राजेंद्र सिंह राठौड़,रामावतार डांगा,वार्ड बॉय महावीर चंद,एएनएम सुमन,सफाई कर्मी जितेंद्र,सुखदेव बांगङा,पीइईओ रामअवतार भंवरिया,बीएलओ रुपाराम,बीएलओ उदयमल,रामअवतार आदि मौजूद रहे। खाखङकी में 100 युवा लाभार्थियों को लगी पहली डोज।
निकटवर्ती ग्राम खाखङकी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को विश्वव्यापी महामारी बचाव को लेकर 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण किया गया। राज्य सरकार के निदेर्शानुसार फ्रट लाइन वर्कर्स का टीकाकरण किया गया। डॉक्टर भूपेंद्र रिया ने बताया की शाम 3:00 बजे तक 100 लाभार्थियों को प्रथम चरण की पहली डोज लगाई गई। उन्होंने कहा कि टीकाकरण केंद्र पर 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। इसी मौके पर डॉक्टर भूपेंद्र रिया,एमएन महावीर मांकङ,एन गुड्डी देवी, सुशील खुङखुड़िया, पटवारी रामअवतार भरनंगा, कंट्रोल रूम प्रभारी भानु प्रताप छाबा आदि मौजूद रहै।