बिल्लू मे ग्रामीणों ने सरपंच के साथ 2 घंटे तक रोके रखा वैक्सीनेशन का कार्य, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

बिल्लू मे ग्रामीणों ने सरपंच के साथ 2 घंटे तक रोके रखा वैक्सीनेशन का कार्य, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

सुरेश ढाका

परबतसर ।। राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिल्लु मे शनिवार वैक्सीनेशन को कार्य होना था जिसमें करीब 150 लोगों के टीकाकरण होना था लेकिन ग्रामीणों ने गांव से बाहर परबतसर व अन्य जगहों से रजिस्ट्रेशन के साथ आये लोगो की ज्यादा मोजुदगी पर एतराज जताकर सरपंच परमाराम कुलड़िया के साथ प्रदर्शन कर कार्य रुकवा दिया। दो घंटे तक टीकाकरण बन्द रहा इस दरमियान मकराना तहसीलदार मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की समस्या का समाधान कर उच्च अधिकारियों को बताया।
महावीर पारीक ने बताया कि गांव मे अभी 18 से अधिक उम्र के सभी युवाओं का टीकाकरण होना था लेकिन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया मे बिल्लु के लिये अन्य लोगो ने भी रजिस्ट्रेशन करवा लिया जिसका ग्रामीणों ने सरपंच परमाराम के साथ विरोध कर कहा कि अधिकतर ग्रामवासी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को नहीं समझते सरकार को बिना रजिस्ट्रेशन के ही ग्राम वासियों को प्राथमिकता देते हुए वैक्सीनेशन का कार्य करना चाहिए रजिस्ट्रेशन मैं लोग दूरदराज से टीका लगवाने के लिए आते हैं तथा काफी भीड़ हो रही है जिससे कोरोना फेलने का अंदेशा अधिक है ।इस दौरान महावीर पुरोहित ,सीआर ठोलिया,महिपाल आर्य,देवाराम जाखड़, धारू राम कुरडीया,महिपाल कुरडीया, हनुमान ठोलिया, रणजीत ठोलिया,आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Stay Connected

16,737FansLike
2,998FollowersFollow
13,666SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles