लखारा समाज के युवाओं की सराहनीय पहल, लावारिस गायों के लिए उठाया बीड़ा

लखारा समाज के युवाओं की सराहनीय पहल, लावारिस गायों के लिए उठाया बीड़ा

कलम किशोर तंवर

खींवसर ।। कोरोना महामारी की दूसरी लहर के चलते लोकडाउन में लावारिस गौवंश के लिए चारे-पानी का बीड़ा लखारा समाज के युवाओं ने उठाया है। लखारा समाज के युवाओं की सराहनीय पहल से अन्य समाज के लोगों को भी आगे आना चाहिए। पिछली बार कोराना काल में युवाओं की गायों के प्रति सराहनीय सेवा रही।
करीब 250 लावारिस गायों के लिए हर दिन चारे पानी की व्यवस्था कर रहे है। लखारा समाज के युवा हनुमान ने बताया कि जब तक लॉकडाउन का दौरा रहेगा,तब तक समाज के युवा गोवंश के लिये चारा पानी की व्यवस्था करेंगे। मंगलवार से युवा टीम ने फिर से लावारिस गायों की देखभाल करने का जिम्मा उठाया है। लखारा समाज की इस युवा टीम ने पिछली बार भी लॉकडाउन में लावारिस गोवंशो के लिए हरा चारा व पानी की व्यवस्था की थी। शहरवासी ने युवाओ के इस कार्य की सराहना की है। इस दौरान टीम में भागीरथ लखारा,हनुमान लखारा, विष्णु लखारा,नरेंद्र लखारा सहित मौजूद रहे।

नोट- खींवसर शहर में लखारा समाज लावारिस गायों को हरा चारा डालते हुए।

Related Articles

Stay Connected

16,737FansLike
2,998FollowersFollow
13,666SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles