नागौर जिला कलक्टर ने शहर में वीकेंड कफ्र्यू की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

नागौर जिला कलक्टर ने शहर में वीकेंड कफ्र्यू की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

नागौर । कोरोना महामारी की दूसरी लहर से बढ़ते संक्रमण के प्रसार को रोकने और नई कोरोना गाइडलाइन की अनिवार्यतः पालना कराने के लिए जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने रविवार को वीकेंड कफ्र्यू की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए शहर का दौरा कर औचक निरीक्षण किया। शहर के नया दरवाजा, तेलीवाड़ा, बड़ली, वल्लभ चौराहा, हनुमान बाग, मूण्डवा चैराहा, दीप काॅलोनी, हाउसिंग बोर्ड, जाट कोलोनी और मानासर चौराहा का दौरा कर अधिकारियों और पुलिस प्रशासन के साथ पैदल फलैग मार्च कर कोरोना रोकथाम के प्रति लोगों को जागरूक किया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जवाहर चौधरी, उपखण्ड अधिकारी अमित चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा, उप पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सहित पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी पैदल फलैग मार्च में उपस्थित रहे।

महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा के अन्तर्गत आमजन को कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए नए कोरोना प्रोटोकाॅल का पालन करने, मास्क लगाने एवं दो गज की दूरी का पालन करने और भीड़-भाड़ से बचने तथा अनुमत कार्यों के लिए भी अतिआवश्यक हो, तभी घर से बाहर निकले का पैदल फलैग मार्च निकाल कर संदेश दिया। डाॅ. सोनी ने कोरोना गाइडलाइन की सख्ती से पालना करवाने के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए और गाइडलाइन की पालना न करने वालों एवं कोविड प्रोटोकाॅल के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

Related Articles

Stay Connected

16,737FansLike
2,998FollowersFollow
13,666SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles