मेड़ता ब्लॉक में 18 से 44 आयु वर्ग के फ्रंट लाइन वर्कर को लगेगी कोरोना वेक्सीन
रिपोर्ट – मुकेश प्रजापत
Merta City ।। मेड़ता ब्लॉक में लंबे समय के इंतेज़ार के बाद 18 से 44 आयु वर्ग के फ्रंट लाइन वर्कर के कोरोना वेक्सीन की प्रथम डोज सोमवार को जनता क्लिनिक व राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेड़ता में लगेंगे । वेक्सिननेशन को लेकर जनता क्लिनिक में रविवार को कोविड टीम द्वारा रूप रेखा तैयार कर बैठक ली गई । ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार दिवाकर ने बताया कि राजस्थान सरकार की गाइडलाइन के अनुसार 18 से 44 वर्ष के फ्रंट लाइन के वर्कर जिनमे सेकंडरी एजुकेशन , एवीवीएनएल डिवीजन , बैंक कर्मचारी तथा पत्रकार जिनकी आयु सीमा 18 से 44 वर्ष के है फ्रंट लाइन वर्कर उनके कोरोना वेक्सीन की प्रथम डोज लगाई जाएगी । ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर महेन्द्र सिंह ने बताया कि 18 से 44 वर्ष के फ्रंट लाइन के वर्कर के कोरोना वेक्सीन के टीके लगाए जाएंगे जिसको लेकर जनता क्लिनिक में कोविड टीम द्वारा बैठक रखी गयी और वेक्सिननेशन में किसी प्रकार की कोई परेशानी नही हो उसको लेकर रूप रेखा तैयार की गई । जिसमे मेड़ता शहर में दो जगहों पर सेशन लगाए जाएंगे जनता क्लिनिक पर एवीवीएनएल डिवीजन , बैंक कर्मचारी तथा पत्रकारो के कोरोना वेक्सीन के टीके लगाए जाएंगे वही राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में डॉ अखिल गुप्ता के नेतृत्व में सेकेण्डरी एजुकेशन विभाग के 18 से 44 वर्ष के नागरिको के कोरोना वेक्सीन के टीके लगाए जाएंगे । वही सिंह ने बताया कि सोमवार को केवल फ्रंट लाइन वर्कर के ही कोरोना वेक्सिननेशन किया जाएगा । जिनमे कर्मचारी को अपने आधार कार्ड व कर्मचारी परिचय पत्र दिखा कर ही वेक्सिननेशन सेंटर पर प्रवेश दिया जाएगा । इस मौके पर मोहम्द फारुख , सुनील विश्नोई , दिनेश दवे , महेन्द्र टेलर , चेतन गहलोत , प्रदीप कुमार व्यास , मोहम्द शरीफ मौजूद थे ।