जेटीए ने मनरेगा कार्यो का किया निरीक्षण

जेटीए ने मनरेगा कार्यो का किया निरीक्षण

हिंगलाज दान चारण

Pali ।। देसूरी निकटवर्ती केसुली पंचायत में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत चल रहे कार्यो का शुक्रवार को देसूरी पंचायत समिति के जेटीए राजेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने औचक निरीक्षण किया।जेटीए ने झुंझार जी नाडी खुदाई कार्य केसुली,मामाजी मॉडल जलाशय निर्माण कार्य केसुली-अटाटिया रोड,गोचर मे नई नाडी खुदाई कार्य रामपुरा ढाणी,ग्रेवल सड़क अटाटिया स्कूल से नारलाई सीमा तक अटाटिया एवं सुतली नाडी खुदाई कार्य ढेलड़ी गांव में मनरेगा कार्यो का जायजा लिया।इस दौरान मस्ट्रोल से श्रमिको की उपस्थिति जांची गई।साथ ही कोरोना महामारी के मद्देनजर मेट को निर्देश दिए कि श्रमिकों को समूह में टास्क देने की बजाय अलग-अलग कार्य दिया जाए तथा सामाजिक दूरी एवं मास्क पहनने को लेकर खास तौर पर श्रमिकों को हिदायत दी गई।उन्होंने बताया ग्रामीण क्षेत्र में मनरेगा योजना रोजगार के लिए वरदान साबित हो रही है।इसलिए कोरोना महामारी में हमारा दायित्व बनता है कि सरकार की गाइडलाइन का पालना करें।वही पूरा काम-पूरा दाम को लेकर लोगों को जागरूक किया गया।

Related Articles

Stay Connected

16,737FansLike
2,998FollowersFollow
13,666SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles