मेड़ता उपखण्ड में कोरोना का महाविस्फोट, 113 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले
रिपोर्ट – मुकेश प्रजापत
Merta City ।। मेड़ता ब्लॉक में कोरोना संक्रमण विकराल रूप लेने लगा है । कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या लगातर शहरी व ग्रामीण इलाकों में बढ़ते जा रहे है। सोमवार को मेड़ता ब्लॉक में 113 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आये है । पॉजिटिव मरीजो की सूचना पर मेडिकल टीम पहुँची मौके पर ओर पॉजिटिव मरीजो को होमाइसोलेशन किया। ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार दिवाकर ने बताया कि मेड़ता ब्लॉक में 113 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है जिनमे मेडता शहर के 23, गोटन में 30, मेड़ता रोड़ में 29, गागुड़ा में 4, खेडुली में 2, रेण में 1, तालनपुर में 4, रोल चंदवाता में 2, लाई में 2, लाम्बा जाटान 2, डांगावास में 3, शेखासनी में 2 वही बेदावड़ी , सर्गासनी , सोगावास , लुनियास , मोकलपुर में एक एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है ।
वही दिवाकर ने बताया कि मेड़ता स्रावगियो के मोहल्ले में पूर्व में हुवे 58 वर्षीय नागरिक की मौत के बाद उनके परिजनों के कोरोना जांच के कोविड मोबाइल टीम द्वारा सैम्पल लिए गए । इस मौके पर सुनील विश्नोई, नंद किशोर प्रजापत, महेन्द्र टेलर सहित मेडिकल टीम के सदस्य मौजूद थे ।