मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का शिविर आयोजित
एंटी कोविड टीम ने डोर टू डोर जन-जन को किया जागरूक
नरोत्तम जारोङियां
Merta City ।। राजीव गांधी सेवा केंद्र ग्राम पंचायत कुरङायां में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का शिविर आयोजित किया गया। सरपंच प्रतिनिधि दिनाराम बावरी ने बताया कि दुसरे दिन शुक्रवार को 20 परिवार का पंजीयन किया गया और पीइईओ रामावतार भंवरिया व बाबूलाल बाना के प्रतिनिधित्व एंटी कोविड की टीम ने डोर टू डोर जाकर चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए जनता को जागरूक किया गया और ज्यादा से ज्यादा शिविर में आकर पंजीयन करवाने की बात कही। रामअवतार भंवरिया ने कहा कि इस योजना के लिए जन-जन को जागरूक होना आवश्यक है इसलिए ज्यादा से ज्यादा योजना का लाभ लेवे। इसी मौके पर प्रधानाचार्य रामावतार भंवरिया, बाबूलाल बाना, ग्राम विकास अधिकारी रामनिवास खदाव, पटवारी रामनारायण, कृषि पर्यवेक्षक पिंकी कुङी, सरपंच प्रतिनिधि दिनाराम बावरी, ग्राम सहायक गोरधन भादू, कैलाश भादू, पंचायत सहायक सुखदेव बांगड़ा, धनेश चौहान, नरोत्तम जारोङियां, ईमित्र संचालक चेतन शर्मा, वार्ड पंचों के साथ गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।