महिलाओं ने दशा माता का पर बड़े धूमधाम से मनाया

महिलाओं ने दशा माता का पर बड़े धूमधाम से मनाया

दीपेंद्र सिंह राठौड़

Padu Kallan ॥ पादू कलां कस्बे सहित आस पास के ग्रामीण आँचल में मंगलवार को सुहागिन महिलाओ ने की दशा माता की पूजा के गांवों में आज सुहागिन महिलाओ ने दशा माता की पूजा अर्चना की पंचांग की गणना और ज्योतिष मत के अनुसार 06 अप्रेल चैत्र कृष्णा दशमी को दशा माता का पूजन, व्रत, कथा दान पुण्य का शुभ मुहूर्त है । यह शास्त्रीय मत है इस दिन दशा माता का डोरा पहनते हैं और पीपल की पूजन करके महिलाएं दशा माता की कथा सुनती हैं । सुमन देवी, शान्ति देवी दशा माता की कथा सुनाई ने बताया कि यह पूजा एवं विधान करने से महिलाओं को अखंड सुख सौभाग्य पति सुख एवं दांपत्य जीवन में श्रेष्ठता आती है इसलिए महिलाओं को यह व्रत जरूर करना चाहिए सुहागिन महिलाओ ने दशा माता की पूजा के दौरान पीपल की पूजा करके अपने सुहाग ओर परिवार की खुशहाली के लिए कच्चे सूत का धागा बाँधा ओर कहानी सुनकर अपनो से बड़ो के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।

देश व प्रदेश में चल रहे कोरोना वायरस से बचाव केलिए दशामाता से कामना की व महिलाएं सोलह सिंगार कर अपने सिर पर पूजा की थाली रख कर दशा माता मंदिर मंगल गीता गाती पहुंची दशामाता की महिलाओं विशेष दशामाता की विधिवत पूजा अर्चना कर अपने परिवार एवं पति की दीर्घायु कामना की दशा माता की पूजा के दौरान सूत का धागा का धारण कर महिलाएं कथा सुनी और वक्त एक समय भोजन चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की दशमी को दशामाता का पूजन एवं व्रत करते हैं | होली के दुसरे दिन से ही दशामाता का पूजन एवं कहानी पुरे दस दिन सुनी जाती हैं | महिलाओं ने अपने परिवार की खुशहाली की कामना की पति दीर्घायु कामना की कोविड-19 जड़ से खत्म करने की दशा माता से कामना की।

Related Articles

Stay Connected

16,737FansLike
2,998FollowersFollow
13,666SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles