पादूकलां में एक शाम श्याम बाबा के नाम विशाल भजन संध्या का हुआ आयोजन

पादूकलां में एक शाम श्याम बाबा के नाम विशाल भजन संध्या का हुआ आयोजन

दीपेन्द्र सिंह राठौड़

पादूकलां ।। कस्बे के बस्सी की ढाणी स्थित खाटू श्याम मंदिर परिसर में गत रात्रि को श्याम फाग महोत्सव व एक शाम श्याम बाबा के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय कलाकार एवं बाहर से आए कलाकारों ने श्याम बाबा की महिमा का गुणगान किया। श्री श्याम मित्र मंडल विकास समिति पादुकला के तत्वाधान में श्याम फाग महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें श्री श्याम बाबा के मंदिर परिसर में श्याम बाबा की प्रतिमा सुंदर से संधारित की गई। समिति के अध्यक्ष श्यामसुंदर दाधीच ने बताया कि कोविड-19 सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सारा कार्यक्रम किया गया इस मौके पर होली इत्र अवस्था मनमोहक संगठित झांकियां सजाई गई।

भजन संध्या मैं कलाकार दीपक शर्मा व ज्योति सैनी म्यूजिकल ग्रुप विजय एंड पाठक म्यूजिकल ग्रुप पुष्कर के तत्वाधान में भजन संध्या का आगाज किया गया। भजन संध्या का शुभारंभ गणपति वंदना सत्य प्रकाश ने मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे…… फिर गुरु वंदना सतगुरु आया पावणा के भजन प्रस्तुत किए। दीपक शर्मा ने श्याम बाबा की महिमा का गुणगान किया भजन एक से बढ़कर एक प्रस्तुत किया श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर नित्य करने पर मजबूर कर दिया पलकों का घर तैयार सांवरे……. हारे हारे तुम हारे के सहारे…..हाथ जोड़कर मांगता हूं ऐसा हो जन्म…… दीनानाथ मेरी बात छानी कोनी तेरे से…….. महिला कलाकार ज्योति सैनी ने श्याम बाबा की महिमा का गुणगान किया। भजन एक से बढ़कर एक सुनाएं भाई भाई रे खाटू का राजा……. काली कमली वाला मेरा यार है सज धज कर बैठे हो सांवरिया श्याम बाबा की महिमा का गुणगान किया ज्योति सैनी ने रामदेवजी तेजाजी अन्य देवताओं के भी भजन प्रस्तुत किए श्यामसुंदर दाधीच ने बताया कि फागोत्सव तहत शुकवार को भगवान श्री कृष्ण श्याम बाबा की झांकी व प्रतिमा बहुत सुंदर से सजाई गई। महिलाओं की ओर से फाग भजन गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति दी गई। सरकार द्वारा कोविड-19पालना की पुरे कार्यक्रम को लेकर कोरोंना गाइड लाइन की पालना की गई।

इस दौरान समिति के अध्यक्ष श्यामसुंदर दाधीच कैलाश चंद सोनी टीकम चंद्र वैष्णव, सुरेशदास वैष्णव , विनोद कुमार हटीला, पवन टेलर, मेघराज सारस्वत, बद्री राम प्रजापत, श्री गोपाल बोहरा, बस्ती राम प्रजापत ,अर्जुन राम गोदारा ,रविशंकर जोशी, नटवरलाल काबरा ,कालुराम प्रजापत, सूरज सोनी,भगवान भोजवानी ,मोहन भोजवानी,गणपत लालसोनी ,रामनिवास गौड , शिव जी फडौदा , बाबूलालसैनी, कैलाश वैष्वण सहित बड़ी संख्या में श्याम भक्तों व युवा शक्ति मौजूद रहे। आज बिरज में होरी रे रसिया…….. श्याम सलोनी सूरत पर सिंगार बसंती है…… कैसे आऊं रे सांवरिया थारी ब्रज नगरी……. रंग में कैसे होली खेलूंगी सांवरिया के संग…… सरीखे होली गीतों एवं भजनों की प्रस्तुति देकर समां बांध दिया। कीर्तन किया और फागोत्सव मैं महिलाओं ने कोनी माने रे यशोदा थहारो नंदलाल ओ , को नहीं माने रे…… ब्रज मंडल देश दिखा दे रसिया, ब्रज मंडल….. थारे बिरज में मोर बहुत है, बोले मोर छतिया…… ब्रज में हरि होरी मचायी मचायी….. बाबा नंद के द्वार मची होरी रे ,मची होरी बाबा नंद के…… श्यामा श्याम सलोनी सूरत को सिंगार बसंती है….. रसिया को नार बनाओ रे, रसिया को….फाग खेलने बरसाने आये है नटवर नंदकिशोर …. रंग मत डाले रे सांवरिया गुजर मारे रे होली खेले तो बरसाने में राधा रुक्मण साथ….आदि की प्रस्तुतियां दी वह एक दूसरे को गुलाल लगाकर फागोत्सव मनाया। फागोत्सव के तत्पश्चात आरती कर प्रसाद वितरण किया गया।

Related Articles

Stay Connected

16,737FansLike
2,998FollowersFollow
13,666SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles