स्टेट हाईवे 86 सड़क निर्माण में पीडब्ल्यूडी विभाग की कार्यशैली से क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश

स्टेट हाईवे 86 सड़क निर्माण में पीडब्ल्यूडी विभाग की कार्यशैली से क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश

कमल किशोर तंवर

Khinwsar ॥ खींवसर उपखंड क्षेत्र के धारणावास के राजस्व गांव चिनड़ी गांव में स्टेट हाईवे 86 सड़क निर्माण कार्य प्रगति पर चल रहा है। निर्माण कार्य के शुरुआती दौर में पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से क्षेत्र के लोगों में भारी रोष व्याप्त है। सड़क का कार्य तीनसौ मीटर तक रुकने पर मंगलवार को मौके पर एसडीएम राजकेश मीणा,खींवसर थाना अधिकारी जसवंत रेलिया, सड़क निर्माण के इंजिनियर, ठेकेदार सहित पहुंचे।खातेदारी जमीन से ज्यादा जमीन जाने पर किसानों ने पीडब्ल्यूडी विभाग की कार्यशैली पर नाराजगी जाहिर की।

करीब 2 घंटे तक एसडीएम मीणा व खातेदारी जमीन के किसानों के बीच वार्तालाप हुई। फिर भी किसान अपनी बात पर अड़े रहे। किसान मेहराम का आरोप है कि सड़क निर्माण के दौरान पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों ने गुमराह करके गलत माफ करके नया नोटिस दिया है। जो सरासर गलत है। किसान ने बताया कि गलत सड़क निर्माण होने पर किसानो
ने माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर की शरण ली है। अभी तक राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर में रिट याचिका विचाराधीन है।जब तक राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर का फैसला नहीं आ जाता तब तक सड़क निर्माण कार्य नहीं होगा।

इसके बाद मौके से प्रशासनिक विभाग के अधिकारी रवाना हो गए। आपको बता दें कि सड़क निर्माण में विभागीय अधिकारियों ने लापरवाही बरतते हुए स्टेट हाईवे 86 सड़क में कई जगह मोड का रूप दे दिया। जिसके कारण आए दिन हादसा होने की आशंका बनी रहेगी। वही इस संदर्भ में जिम्मेदार अधिकारियों की आंखें नहीं खुली।

ताज्जुब की बात यह है कि चिनड़ी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय के पास सरकारी जमीन होने के बाद भी विभागीय अधिकारियों ने अनदेखी करते हुए स्कूल को भी नहीं बख्शा। मौके पर सरकारी स्कूल के सामने सरकारी जमीन होने के बाद भी विभागीय अधिकारियों ने अनदेखी करते हुए स्कूल परिसर के पास सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दिया। संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों ने स्कूल पर भी मेहरबानी नहीं दिखाई। स्कूल के आगे खातेदारी जमीन खसरा नंबर 2/135 के किसानों पर विभागीय अधिकारियों ने अनदेखी दिखाई। किसान मेहरम राम प्रजापत का कहना है कि 2015 में भूमि अवाप्ति के नोटिस निकाला गया, तब खातेदारी जमीन से 2/135 से 12 बिस्वा ही जमीन सड़क निर्माण में चली गई थी। इसके बाद राजनैतिक अप्रोच के चलते पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों ने सांठगांठ करते हुए खातेदारी जमीन से ढाई बीघा जमीन सड़क निर्माण में जा रही है। खातेदारी जमीन के किसानों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए पूर्व में मुख्यमंत्री, सार्वजनिक निर्माण मंत्री, कलेक्टर व एसडीएम को ज्ञापन दे चुके हैं। इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles

Stay Connected

16,737FansLike
2,998FollowersFollow
13,666SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles