सीमावर्ती नाकों पर चेक पोस्ट स्थापित
राजाराम पटेल
Jasnagar ॥ जसनगर जिले के सीमावर्ती नाकों पर आवागमन करने वाले मार्गो पर चेक पोस्ट स्थापित किए गए हैं । जहां मेड़ता सिटी थाना-पाली का जसनगर नाका बूथ पर जानकारी लेते के लिए तेनात किए अधिकारी। जसनगर नाका बूथ पर समस्त आगंतुकों एवं इंद्राज किया जा रहा है। कार्यालय जिला पुलिस अधीक्षक नागौर द्वारा पुलिस थाना खींवसर, थांवला, परबतसर, नावा सिटी, श्री बालाजी, पांचौड़ी, गोटन, लाडनू, मौलासर सहित मेड़ता सिटी कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु नाका पॉइंट पर पुलिस जाब्ता लगाए गए ।
जहां आदेशानुसार प्रमुख शासन सचिव गृह विभाग जयपुर एवं जिला कलेक्टर नागौर द्वारा प्रमुख शासन सचिव गृह विभाग राजस्थान जयपुर द्वारा कोविड-19 की दूसरी लहर के प्रसार को रोकने हेतु दिनांक 5 अप्रैल 2021 से 19 अप्रैल 2021 तक विशेष गाइडलाइन एवं टीकाकरण जन जागरण अभियान के संबंध में दिशा निर्देश प्रदान किए गए हैं जिस की पालना सुनिश्चित करने हेतु जिलाअंतर्गत निमन थाना वार नाका पहुंच निर्धारित किए जिस पर जाकर प्रत्येक नागा पॉइंट पर पारी अनुसार पुलिस जाब्ता थाना अधिकारी अपने थाना स्तर से सुनियोजित कर नामजद सूची कंट्रोल रूम कार्यालय हाजा में भिजवाने के लिए सूची सुनिश्चित करने बाबत आवागमन करने वाले प्रत्येक वाहनों की जांच में लगााए हैं । जहां मेड़ता सिटी थाना पाली जसनगर में नाका पर अपनी जिम्मेदारी निभाते पुलिस प्रशासन ।