सरपंच मीणा ने दिए मास्क व सेनेटाइजर

सरपंच मीणा ने दिए मास्क व सेनेटाइजर

हिंगलाज दान चारण

देसूरी । नारलाई ग्राम पंचायत के सरपंच शेखर मीणा के नेतृत्व में बुधवार को पंचायत भवन में मास्क व सेनेटाइजर विरतण किये गए। सरपंच शेखर मीणा ने बताया कि कई लोग लापरवाही पूर्वक बिना मास्क पंचायत आ जाते है।जिससे कोरोना संक्रमण फैलने का डर बना रहता है। लेकिन अब उनको मास्क पहनने के प्रति जागरूक किया जा रहा।साथ ही ऐसे व्यक्ति जो मास्क खरीदने में असक्षम हो उन्हें सरपंच की ओर से मास्क उपलब्ध करवाया जाएगा।सरपंच ने आगे कहा कि देसूरी प्रधान संगीता कंवर की ओर से ये सरहानीय कार्य किया जा रहा है।जिसके तहत ही गांव में दो दिन पहले समिति सदस्य द्वारा भी मास्क बांटे गए थे।इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी अचलसिंह सोलंकी,राजेन्द्र सिंह राजपुरोहित,वार्डपंच रमेश चौधरी,भारत सिंह राव, प्रकाश माली,निर्मला गर्ग,कांस्टेबल फूलचंद मीणा,भंवर मेघवाल सहित लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Stay Connected

16,737FansLike
2,998FollowersFollow
13,666SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles