विधायक ने कहा कि सवा करोड़ की लागत से बनेगा ऑक्सीज प्लांट
कमल किशोर तंवर
Khiwsar ।। खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल दूसरे दिन भी अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे। शनिवार को स्थानीय विधायक ने ब्लॉक स्तरीय बैठक में शिरकत की। ब्लॉक स्तरीय बैठक में बेनीवाल ने पानी, बिजली के मुद्दे पर चर्चा करते हुए अधिकारियों से वार्तालाप करते हुए समाधान करने के निर्देश दिए। विधायक बेनीवाल राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में पहुंचकर ऑक्सीजन प्लांट के लिए जमीन का जायजा लिया। चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर जेके सैनी ने अस्पताल परिसर में खाली जगह के बारे में विधायक बेनीवाल को बताई। बेनीवाल ने कहा कि शीघ्र ही ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए कार्य शुरू होगा। दो दिनो में इंजीनियर को भेजकर रिपोर्ट तैयार करवाई जाएगी। करीब सवा करोड़ की लागत से ऑक्सीजन प्लांट बनाया जाएगा। विधायक ने खींवसर सीएचसी में स्टाफ लगाने के लिए सीएमएचओ से बात की।
इस मौके पर एसडीएम राजकेश मीणा, तहसीलदार रूगाराम सैन, विकास अधिकारी कालूराम मीणा,एईएन वेद प्रकाश शर्मा, मूंडवा ब्लॉक सीएमएचओ, चिकित्सा प्रभारी डॉ जेके सैनी, डिस्कॉम महेंद्र गोदारा, जलदाय विभाग जेईएन सत्यनारायण सहित मौजूद रहे।