विधायक कोष से 40.00 लाख रुपए से रियांबड़ी सीएचसी में बनेगा ऑक्सीजन प्लांट

विधायक कोष से 40.00 लाख रुपए से रियांबड़ी सीएचसी में बनेगा ऑक्सीजन प्लांट
विधायक इंदिरा बावरी ने जिला परिषद को भेजा अभिशंषा पत्र

सुनील दगदी

Riyan Bari ।। रियांबड़ी उपखंड मेड़ता विधायक बावरी के निरीक्षण के दौरान क्षेत्र वासियों ने विधायक बावरी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रियांबड़ी में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की मांग रखी थी। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के बचाव हेतु विधायक इंदिरा बावरी ने रियाबड़ी ब्लॉक के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रियांबड़ी में विधायक कोष से 40.00 लाख रुपए लागत का ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नागौर को अनुशंसा पत्र भेजा । विधायक इंदिरा बावरी ने गत रविवार को रियांबड़ी क्षेत्र का दौरा किया तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रियांबड़ी तथा कोविड-19 केंद्र का निरीक्षण किया । निरीक्षण दौरान कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु रियांबड़ी सीएचसी में तथा कोविड सेंटर पर सुविधाओं का अभाव पाया जिसको लेकर विधायक बावरी ने क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया कि जल्द ही रियांबड़ी क्षेत्र में भी कोविड-19 संक्रमित मरीजों के लिए ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने की कार्रवाई की जाएगी जिसको लेकर आज विधायक इंदिरा बावरी ने सीएचसी रियांबड़ी में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने की स्वीकृति जारी की । विधायक इंदिरा बावरी ने क्षेत्रवासियों को विश्वास दिलाया कि कोविड-19 संक्रमण के बचाव हेतु मेरे विधानसभा क्षेत्र में किसी प्रकार की समस्या नहीं आने दूंगी । इसके साथ ही विधायक इंदिरा बावरी ने समस्त विधानसभा क्षेत्र वासियों से अपील की कि सभी अपने अपने घरों में रहे तथा राज्य सरकार द्वारा लागू किए गए रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के नियमों का पालन करें । कोरोना संक्रमण चेन तोड़ने में सभी अपनी सहभागिता निभाएं ।

Related Articles

Stay Connected

16,737FansLike
2,998FollowersFollow
13,666SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles