वालेरा में बुधवार शाम को करंट से हुई थी बुजुर्ग की मौत

वालेरा में बुधवार शाम को करंट से हुई थी बुजुर्ग की मौत
18 घंटे के बाद मौके से शव पोस्टमार्टम के लिए बनी सहमती
शव का हुआ पोस्टमार्टम, मुहावजे को लेकर हुआ समझौता
132 केवी लाइन के करंट से हुई थी वरदाराम देवासी की मौत

जगमालसिंह राजपुरोहित

सायला ॥ सायला निकटवर्ती वालेरा ग्राम में 132 केवी लाइन की झाड़ियों कटिंग करने में मौत के मामले को लेकर परिजनों ने अठारह घण्टे बाद शव उठाया। वही प्रशासन तथा विभाग के अधिकारियों ओर परिजनों के बीच समझौता होने के बाद शव का गुरुवार को पोस्टमार्टम करवाया गया। समझौते में मृतक के परिवार को पांच लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

यह था मामला:-
उपखण्ड क्षेत्र के वालेरा ग्राम में बुधवार को एक बुजुर्ग की विधुत करंट लगने के कारण मौत हो गई जानकारी के अनुसार वरदाराम पुत्र सुदराराम जाति देवासी के बेरे से 132 केवी की विधुत प्रसारण विभाग की लाइन गुजर रही है जिसकी झाड़ियों की कटाई विभाग के जेईएन की देखरेख में हो रही थी इस दौरान वरदाराम कर्मचारियों को पानी पिलाने के लिए गया था तो विभाग के जेईएन के कहने पर झाड़ियों की कटाई करने के लिए पेड़ पर चढ़ा इस दौरान विधुत लाइन का शटडाउन नही होने के कारण वरदाराम की मौके पर मौत हो गई। जिसके बाद विभाग के लापरवाह जेईएन कर्मचारी मौके से फरार हो गए।वालेरा ग्राम में कृषि बेरे पर एकदम से धमाका सुनकर लोग आए तो देखा कि एक बुजुर्ग की मौत हो रखी थी जिसके बाद थानाधिकारी ध्रुव प्रसाद, अधीक्षण अभियंतागोपाल राम, नायब तहसीलदार चमनलाल, गणपत सिंह जोधा सहित अधिकारी मौके पर पहुँचे।आपको बता दे की 25 वर्ष पूर्व वरदाराम का छोटा भाई कालाराम खेत मे निदान कर रहा था ऊपर से गुजर रही 11 केवी विधुत लाइन का तार टूटकर उसके ऊपर गिरने से मौके पर मौत हो गयी थी जिसको लेकर परिजनों ग्रामीणों समाज के लोगो ने मुआवजा देने के लिए मांग की थी मगर डिस्कॉम के अधिकारी ने सिर्फ आश्वासन देने के बाद मुआवजा नही मिला था।वही मामले को लेकर जालोर उपखण्ड अधिकारी चम्पालाल जीनगर, अधिशाषी अभियंता एम एस आदिल अधीक्षण अभियंता गोपालराम, पुलिस उप अधीक्षक हिम्मत सिंह, थानाधिकारी ध्रुव प्रसाद ,नायब तहसीलदार चमनलाल, सहित समाज के कई ग्रामीण मौजूद थे।

Related Articles

Stay Connected

16,737FansLike
2,998FollowersFollow
13,666SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles