रिलायंस बीपी मोबिलिटी लिमिटेड की पहल, एंबुलेंस में फ्री पेट्रोल व डीजल की व्यवस्था
कमल किशोर तंवर
खींवसर ।। कोरोना महामारी के चलते रिलायंस बीपी मोबिलिटी लिमिटेड द्वारा राजकीय चिकित्सालय की एंबुलेंस गाड़ियों के लिए फ्री पेट्रोल व डीजल की व्यवस्था प्रारंभ की गई। खीवसर शहर के नागौर जोधपुर हाईवे स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप संचालक विक्रम उपाध्याय ने बताया कि नागौर सीएमएचओ द्वारा जिले के विभिन्न ब्लॉक से निर्धारित 12 एंबुलेंस को फ्री पेट्रोल
व डीजल की व्यवस्था शुरू की गई। सीएमएचओ
ने इसकी सूची रिलायंस कंपनी के संचालक के पास भेजी है। रिलायंस कंपनी द्वारा प्रत्येक सरकारी एंबुलेंस को प्रतिदिन 50 लीटर पेट्रोल व डीजल प्रत्येक सरकारी एंबुलेंस को फ्री में दिया जाएगा। रिलायंस कंपनी द्वारा महामारी को देखते हुए सेवा का कदम उठाया गया।खींवसर के राजकीय चिकित्सालयो के एंबुलेंसो में डीजल व पेट्रोल की फ्री सेवा प्रारंभ की गई। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी राजकेश मीणा ने रिलायंस कंपनी को सरकारी एंबुलेंस में डीजल व पेट्रोल की व्यवस्था फ्री करने पर सराहनीय पहल बताया है। इस दौरान तहसीलदार रूघाराम सेन, डॉ जे के सैनी, सरपंच प्रतिनिधि घनश्याम देवड़ा, उमेद सिंह राठौड़, श्याम किशोर उपाध्याय, पूर्व पंचायत समिति सदस्य रोशन उपाध्याय, मनीष जैन सहित मौजूद रहे।