राज्य सूचना आयोग फिर से हुआ सक्रिय
राजू चारण
बाड़मेर ।। कोरोना भड़भड़ी के चलते लोक डाउन से आएं व्यवधान के बाद राज्य सूचना आयोग ने एक जुलाई से नियमित सुनवाई शुरू करना तय किया है। राज्य के मुख्य सूचना आयुक्त डी बी गुप्ता ने सोमवार को सूचना आयुक्तों के साथ बैठक की और हालातों की समीक्षा की। इस बैठक में आयोग के कामकाज का लेखा जोखा लिया गया और अब सुनवाई बदस्तूर नियमित करने का फैसला लिया गया। मुख्य सूचना आयुक्त ने आयोग की सुनवाई और कार्यवाही के दौरान लोक डाउन नियमो के पुख्ता पालन का भी निर्देश दिया है।
अन्य संस्थानों की तरह लोक डाउन से आयोग का काम काज भी प्रभावित हुआ है। इसके पहले आयोग ने सुनवाई को गति दी और लंबित पड़े मामलो के निस्तारण के लिए शिविर का कार्यक्रम भी बनाया था।लेकिन कोरोना की वजह से लगे लोक डाउन से व्यवधान पैदा हो गया था। लोक डाउन में जैसे ही थोड़ी शिथिलता दी गई ,आयोग ने जयपुर क्षेत्र के मामलो की सुनवाई की और अपीलों का निस्तारण किया। बैठक में आयोग के अधिकारियो के आलावा सूचना आयुक्त लक्ष्मण सिंह ,आर पी बरवड़ और नारायण बारेठ मौजूद रहे।