रसुखदारों के खिलाफ नही हो रही कार्रवाई, सरकार को लग रहा है लाखों रुपए का चुना
खींवसर उपखंड क्षेत्र के गांवों में धड़ल्ले से चल रहा है अवैध खनन का कार्य
राज्य सरकार को रोजाना लग रहा है लाखों रुपए का चूना
शिकायत के बाद भी प्रशासन नहीं कर रहा है कार्रवाई
कमल किशोर तंवर
Khinwsar ।। खींवसर उपखण्ड क्षेत्र के गांवों में धड़ल्ले के साथ अवैध खनन का कार्य चल रहा है। राज्य सरकार को लाखों रुपए रोजाना अवैध खनन कारी चुना लगा रहे हैं। रसूखदारों के खिलाफ आज तक प्रशासन ने कार्रवाई तक नही की है। हकीकत यह है कि लंबे समय से अवैध खनन का कार्य चल रहा है। अगर शिकायतकर्ता अवैध खनन कार्यों की शिकायत प्रशासन को करने के बाद फिर भी कार्रवाई नहीं हो रही है।वहीं दूसरी ओर से अवैध खनन कार्यों की राजनैतिक अप्रोच के चलते कार्रवाई तक नहीं हो रही है।छोटे अवैध खनन कार्यों पर प्रशासन कार्रवाई करके खानापूर्ति कर रही है। वास्तविक हकीकत यह है कि ताडावास, भावंड़ा, माणकपुर, बैरावास, आकला, बैराथल, भेड, माडपुरा, तातवास सहित दर्जन गांव में चाहे दिन में हो या रात में अवैध खनन का कार्य जोरों पर चल रहा है। वही स्थानीय प्रशासन के पास शिकायत आने पर भी कार्रवाई नहीं हो रही है। भावंड़ा में नागौर एसडीम अमित चौधरी, खींवसर एसडीएम राजकेश मीणा,भावंड़ा थानाधिकारी की संयुक्त कार्रवाई के दौरान मौके पर दो डम्पर, एक एलएनटी, एक जेसीबी, एक ट्रेक्टर ट्रोली एवं चार मोटरसाइकिल को जब्त किया है। जबकि रसुखदारों के खिलाफ कार्रवाई तक नहीं कर रहे है।