मोदरान आशापुरी माताजी मंदिर का वार्षिक मेला 31मार्च को नहीं होगा, प्रशासन के आदेश हुए जारी
जगमालसिंह राजपुरोहित
मोदरान ।। जालोर जिले का प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मोदरान स्थित श्री आशापुरी (महोदरी) माताजी मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी होली के तीसरे दिन 31मार्च को वार्षिक मेले का आयोजन किया जाता है जिससे जालोर, सिरोही,पाली सहित देश के कौने कौने से दर्शनार्थियों का तांता लगा रहता है लेकिन ईस बार राज्य सरकार व गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कोविड-19 सक्रमण को नियंत्रित करने हेतु सभी राज्यों को निर्देश जारी किए गए हैं जिससे सार्वजनिक स्थानों,पार्कों, बाजार, धार्मिक स्थलों आदी पर किसी भी प्रकार का आयोजनों पर रोक लगी होने की वजह से मोदरान आशापुरी महोदरी माताजी मंदिर में भी वार्षिक मेला 31 मार्च को नहीं करवाने के लिए तहसीलदार जसवंतपुरा द्वारा एक पत्र लिखकर आशापुरी महोदरी माताजी मंदिर ट्रस्ट को निर्देश दिया है।
उन्होंने ने बताया है कि सार्वजनिक स्थानों पर सार्वजनिक रूप से एकत्रित होकर आयोजन करने की इजाजत नहीं होगी एवं भीड़ इकट्ठा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। कोविड-19की महामारी को देखते हुए श्री आशापुरी (महोदरी) माताजी मंदिर में वार्षिक मेला आयोजित करने की अनुमति नहीं दी जा सकती। इसको लेकर माताजी ट्रस्ट द्वारा मेले में भक्तों को नही आने का कहा गया है ।