मेड़ता राजपेड मे समर्थन मुल्य पर चना व सरसों की खरीद शुरू

मेड़ता राजपेड मे समर्थन मुल्य पर चना व सरसों की खरीद शुरू

रिपोर्ट – ओमप्रकाश

Merta City ॥ जारोड़ा ग्राम सेवा सहकारी समिति में मंगलवार से समर्थन मुल्य पर चने व सरसों की खरीद शुरू हो गई है पहले दिन चार किसान अपनी चने की फसल लेकर खरीद केन्द्र पहुंचे। व्यवस्थापक मिसाराम जाजड़ा ने बताया कि चना 5100 तथा सरसों 4650 रूपए प्रति क्विंटल के भाव से खरीद शुरू की गई है वही उन्होंने बताया कि जारोड़ा खरीद केन्द्र पर करीब 6 सौ किसानों ने अपनी फसल समर्थन मुल्य पर बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है।पे्रम व किशोर ने बताया कि खरीद के पहले दिन चार किसानों से 157 कटटे चने की फसल की खरीद की गई।सरसों के भावों मे तेजी के चलते खरीद केन्द्र पर एक भी किसान सरसों की फसल लेकर नही पहुंचा क्योंकि मंडी मे किसानों को सरसों की फसल के भाव 7 सौ रूपए प्रति क्विंटल तक अधिक मिल रहे है।

Related Articles

Stay Connected

16,737FansLike
2,998FollowersFollow
13,666SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles