मेड़ता ब्लॉक के चिकित्सा कर्मीयो ने गरीब परिवारों को वितरण की सुखी राशन सामग्री

मेड़ता ब्लॉक के चिकित्सा कर्मीयो ने गरीब परिवारों को वितरण की सुखी राशन सामग्री

मुकेश प्रजापत 

मेड़ता सिटी ॥ कोरोना की वैश्विक महामारी में लगे लोकडाउन में कोई भी गरीब इंसान भूखा नही सोए इसको लेकर मेड़ता ब्लॉक स्टाफ व कोविड टीम ये साथ सरकारी व निजी चिकित्सा कर्मीयो व पुराने चिकित्सालय के सामने स्थित मेडीकल दुकानदारों के सहयोग से बिना छत के 25 परिवारों को सुखी राशन सामग्री वितरण की गई । कोविड टीम के महेन्द्र टेलर व साबू भास्कर ने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मेहराम महिया व ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार दिवाकर की प्रेरणास्रोत मानकर कोई भी गरीब भूखा नही सोए इसको लेकर जैतारण भूरियासनी रोड़ पर स्थित कच्ची बस्ती इनमें रोजाना खेल दिखाकर अपनी रोजी रोटी कमाते थे जिनको लोकडाउन के कोई समस्या ना हो इसको लेकर 25 कच्ची बस्ती परिवार को सुखी राशन सामग्री वितरण की गई। दो दिन पूर्व पूर्व पालिका अध्यक्ष अनिल थानवी, लालाराम नायक व साबू भास्कर, महेन्द्र टेलर ने इन जगहों पर आकर वास्तु स्थिति को जाना जिससे इनको लगने पर ब्लॉक कोविड टीम व चिकित्सा टीम के सहयोग से ही 25 परिवारों को राशन सामग्री वितरण की गई। इस मौके पर सहयोगी कैलाश बिन्दल, लालाराम नायक, सज्जन राज मेहता, सुनील विश्नोई, दिनेश दवे, प्रदीप कुमार व्यास, विष्णुदत्त व्यास, गजानंद व्यास, श्रीकृष्ण आसोपा, मुकेश व्यास, सीपी पुजारी, किशोर लटियाल, इमरान खान, ओम प्रजापत, मोंटी सहित मेडिकल व अन्य सहयोगी की मदद से 25 किट वितरण किये गए ।

Related Articles

Stay Connected

16,737FansLike
2,998FollowersFollow
13,666SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles