मेड़ता कृषि मंडी में सोमवार से लगेगी जिंसों की बोली

मेड़ता कृषि मंडी में सोमवार से लगेगी जिंसों की बोली

मुकेश प्रजापत

Merta City ।। मेड़ता कृषि उपज मंडी में सोमवार से कृषि जिंसों की खुली नीलामी बोली लगेगी। मेड़ता व्यापार एवं उद्योग संघ अध्यक्ष हस्तीमल जोशी ने बताया कि कृषि मंडी सचिव राजेंद्र रियाड़ के आग्रह पर सोमवार से कृषि जिंसों की खुली नीलामी बोली आरंभ की जा रही है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण के कारण पिछले दिनों से मंडी में अवकाश चल रहा था। कोरोना से बचाव के लिए हाथों को बार-बार धोना एवं 2 गज की दूरी रखना जरूरी है। मंडी आने वाले सभी लोग कोरोना प्रोटोकॉल की पालना करें। पिछले दिनों से खुली नीलामी अवकाश रखकर चेन तोड़ने का प्रयास किया। जिन्हें बुखार, खांसी व शुगर आदि बीमारियों से ग्रसित है। वह व्यक्ति मंडी में नहीं आए। मेड़ता कृषि मंंडी एपीपी
में रजिस्टर्ड किसानों को क्रमवार आमंत्रित किया जाएगा। मंडी मेंं उनको ही प्रवेश दिया जाएगा।

Related Articles

Stay Connected

16,737FansLike
2,998FollowersFollow
13,666SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles