मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी अभियान को लेकर हुई चर्चा
ओमप्रकाश
Merta City ।। जारोड़ा के राउमावि मे सोमवार को जिला कलेक्टर द्वारा गांवों मे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए शुरू किए गए मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी अभियान को लेकर पीईईओ हनुमानराम दुगस्तवा की अध्यक्षता मे कर्मचारियों व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति मे बैठक का आयोजन कर इस अभियान को सफल बनाने व कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए ग्रामीणों को जागरूक करने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।वही बैठक के दौरान चक्रवात को लेकर ग्रामीणों को सर्तक रहने के लिए जागरूक करने को लेकर भी चर्चा की गई। इस दौरान पीईईओ हनुमानराम दुगस्तवा, सरपंच प्रतिनिधि पांचाराम, पटवारी बाबुलाल ताडा, मदनलाल, उपसरपंच रामकुंवार जाजड़ा, मो.अखतर नदीम, सुरेश कुमार, जीवणराम, रामनारायण, घासीराम, मो.अखतर नहीम, जसवंतसिंह, सुरेश कुमार, श्रीराम, रामप्रसाद, केलाश, रामकुंवार विश्नोई, श्रीकिशन, जसवंतसिंह, विष्णु कुमार, ग्राम रक्षक सीताराम, नेमाराम, रामाराम, कैलाश आदि उपस्थित थे।