मानसून पूर्व स्टेडियम में किया जाएगा पौधरोपण

मानसून पूर्व स्टेडियम में किया जाएगा पौधरोपण
भूमि समतलीकरण व पिलर लगाने का कार्य शुरु

नागौर ।। जिला क्रीड़ा परिषद की बैठक में पूर्व में लिये गये निर्णय अनुसार, जिला कलक्टर एवं जिला क्रीड़ा परिषद अध्यक्ष डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशों की पालना में जिला खेल स्टेडियम के पश्चिम दिशा की दीवार के पास व 400 मीटर लम्बाई तक हरा-भरा प्राकृतिक वातावरण व सौन्दर्यकरण के लिये फुलवारी एवं हरियाली हेतु विशेष किस्म के पौधे लगाये जायेंगे। जिला खेल अधिकारी भंवरराम सियाक ने बताया कि इसके लिए नगर परिषद द्वारा भूमि समतलीकरण कर सीमेन्ट के पिलर लगाए जा रहे है तथा गड्ढों की खुदाई कर तारबंदी की जाएगी।

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने इस संबंध में निर्देश दिए कि पौधरोपण का कार्य समारोहपूर्वक मानसून के सक्रिय होने के बाद शीघ्र किया जाएगा, जिसमें जिला प्रशासन, पर्यावरण प्रेमी, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, खिलाडी, एन.सी.सी. कैडेट्स, भारत स्काउट व गाइड, नेहरु युवा केन्द्र के युवा भाग लेंगे। सियाक ने बताया कि अगर कोई पर्यावरण प्रेमी पौधे गोद लेने के इच्छुक है तो उनको सहर्ष सहमति देकर सहयोग किया जाएगा। जिला खेल अधिकारी सियाक ने बताया कि आगामी समय में शीघ्र ही खेल स्टेडियम में आगन्तुकों विशेष तौर से बुजुर्गो, महिलाओं व बच्चों के लिए वाॅक्-पथ की सुविधा विकसित की जाएगी तथा वर्तमान में स्टेडियम में डामरीकरण का कार्य भी जल्द ही आरम्भ हो जाएगा।

Related Articles

Stay Connected

16,737FansLike
2,998FollowersFollow
13,666SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles